Indian Cricket Team 2023 Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम 2022 का साल औसत दर्जे का बीता है। 2022 में हमारी क्रिकेट टीम की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज़ से हार से हुई थी। उस सीरीज के बाद भी हमारी टीम का सफर औसत दर्जे का रहा, भारतीय टीम ने एशिया कप में अपना सफर ग्रुप स्टेज में ख़त्म किया तो वहीं टी20 विश्वकप में हमारी टीम का सफर सेमी फाइनल में ही ख़त्म हो गया। 2022 में हमारी क्रिकेट टीम ने 7 टेस्ट, 24 वनडे और 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वहीं बात करें 2023 की तो इस साल में भारतीय क्रिकेट टीम को कम से कम 8 टेस्ट, 18 वनडे, और 17 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने हैं। इन मैचों में एशिया कप और वनडे विश्वकप के मैचों को सम्मिलित नहीं किया गया है। आज के इस लेख में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के 2023 के सफर की पूरी जानकारी विस्तार से बताएँगे।
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का भारत दौरा 3 जनवरी से शुरू होने वाला है, इस दौरे में भारतीय टीम को श्रीलंका के विरुद्ध 3 मैचों की टी20 सीरीज़ और 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलना है। टी20 सीरीज़ में से पहला मैच 3 जनवरी को वानखेड़े के मैदान पर होगा, दूसरा टी20 मैच 5 जनवरी को पुणे में होगा वहीं तीसरा टी 20 मैच 7 जनवरी को राजकोट के मैदान पर होना है।
एक दिवसीय श्रृंखला में पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में, दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में, वहीं तीसरा और आखिरी मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के मैदान पर होगा। श्रीलंका के विरुद्ध सभी टी20 मैच शाम 7 बजे से और सभी एकदिवसीय मैच दोपहर 1:30 बजे से होंगे।
श्रीलंका के विरुद्ध टी20 और वनडे सीरीज़ के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से भी 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज़ खेलनी है। न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहला एकदिवसीय मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में, दूसरा एक दिवसीय मैच 21 जनवरी को रायपुर में, वहीं आखरी एक दिवसीय मैच 24 जनवरी को इंदौर में होगा। न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 सीरीज़ का पहला मैच 27 जनवरी को रांची के मैदान पर, दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी को लखनऊ के मैदान पर, वहीं सीरीज़ का आखिरी टी20 मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में होगा।
न्यूजीलैंड के विरुद्ध होने वाली एकदिवसीय सीरीज़ के सभी मैच दोपहर 2 बजे से और सभी टी 20 मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारतीय टीम से मशहूर “बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी” खेलेगी और उसके बाद कंगारू टीम को भारतीय टीम से 3 वनडे मैचों की एक श्रृंखला खेलनी है। “बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी” का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जायेगा, दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी को दिल्ली में, सीरीज़ का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च को धर्मशाला में और सीरीज़ का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च को अहमदाबाद में होगा। कंगारुओं के विरुद्ध भारतीय टीम को पहला वनडे मैच 17 मार्च को वानखेड़े में, दूसरा वनडे मैच 19 मार्च को विशाखापत्तनम में और सीरीज़ का आखिरी वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में होगा।
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली “बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी” के सभी टेस्ट मैच सुबह 9:30 से और सभी वनडे मैच दोपहर 2 बजे से खेले जायेंगे।
इस समय अंतराल में आईपीएल की वजह से भारतीय टीम के सभी द्विपक्षीय दौरे रद्द रहते हैं।
अगर भारतीय टीम “बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी” को जीतने में सफल होती है तो उसे जून के महीने में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करना होगा। हालांकि अभी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की कोई डेट निर्धारित नहीं की गयी है।
जुलाई – अगस्त 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के विरुद्ध 2 टेस्ट, 3 वनडे और तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ खेलनी है। हालाँकि इस सीरीज़ के लिए अभी जगह और तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
एशिया कप 2023 पाकिस्तान में आयोजित होगा, एशिया कप का यह सत्र वनडे फॉर्मेट में खेला जायेगा। हालांकि भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा, भारतीय उच्च आयोग के फैसले के बाद निर्धारित होगा।
वनडे विश्वकप से ठीक पहले कंगारू टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी। हालाँकि इस सीरीज़ के लिए अभी जगह और तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
अक्टूबर और नवंबर महीने में आईसीसी वनडे विश्वकप का आयोजन भारत में होना है। हालांकि आईसीसी वनडे विश्वकप के लिए अभी जगहों और तरीकों का ऐलान नहीं किया गया है।
साल के आखिरी में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। इस दौरे के दोनों टेस्ट मैच इसी साल खेले जाने की उम्मीद है। वहीं सीमित प्रारूपों की श्रृंखला अगले साल यानि 2024 में खेली जा सकती है।
तो यह थी साल 2023 में होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के सफर की कहानी।
यह भी पढ़े: टेस्ट क्रिकेट में रनों का पहाड़ बनाने वाली जोड़ियों के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे आप
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…