Indian openers in Test Match in England In Hindi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ‘द ओवल’ मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान के अंदर भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है, भारतीय टीम ने यहाँ पर खेले 14 मैचों में सिर्फ 2 मैचों में ही जीत हासिल कर पाई है और पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 7 मैच ड्रॉ हुए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैदान पर खेले 38 मैचों में 7 में जीत हासिल की है और 17 मैचों में कंगारुओं को हार का सामना करना पड़ा है जबकि 14 मैच ड्रॉ घोषित हुए हैं। अब ऐसी परिस्थिति में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
अगर बात करें भारतीय बल्लेबाज़ों के इंग्लैंड में प्रदर्शन की तो वहां पर उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहता है, इंग्लैंड की बाउंसी पिच कुछ ही बल्लेबाज़ों को रास आती है जबकि बाकि खिलाड़ियों के लिए तो यह टेढ़ी खीर साबित होता है। आज के इस लेख में हम आपको उन चुनिंदा भारतीय बल्लेबाज़ों के बारे में बताएंगे जिन्होंने साल 2000 के बाद से इंग्लैंड की धरती में शतकीय पारी खेली है।
बात करें पिछले 23 सालों में इंग्लैंड की धरती में भरतीय बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन की तो यहां पर सिर्फ पांच ओपनर बल्लेबाज़ों ने ही शतकीय पारी खेली है। इन बल्लेबाज़ों में से राहुल द्रविड़ और केएल राहुल ही दो ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने ओपनिंग करते वक़्त दो बार शतकीय पारी खेली है। इनके अलावा वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक एक शतकीय पारियां खेली हैं। पिछली बार साल 2021 में टीम के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शतकीय पारियां खेली थी। हालाँकि जो टीम इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने के लिए इंग्लैंड गयी है उसमें रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बतौर ओपनर रखा गया है। वर्तमान समय में शुभमन गिल गजब के फॉर्म में हैं ऐसे में सभी को उनसे बहुत सारी उम्मीदें हैं।
आईपीएल 2023 के कुछ ख़ास लम्हे, अरिजीत के धोनी से पैर छूने से लेकर रिंकू सिंह के पांच छक्के
भारतीय टीम को यह मैदान भले ही रास न आता हो लेकिन भारतीय ओपनर के लिए यहां की परिस्थितियां अनुकूल रहती हैं। साल 2000 से लेकर अभी तक में यानि की पिछले 23 सालों में इस मैदान पर भारतीय बल्लेबाज़ों ने 6 शतक लगाए हैं और उन 6 शतकों में से 3 शतक भारतीय ओपनर्स के द्वारा लगाए गए हैं। ओवल के मैदान पर शतक लगाने वाले ओपनर्स में से पहले खिलाड़ी हैं राहुल द्रविड़ जिन्होंने 2011 में शतकीय पारी खेली थी, केएल राहुल ने साल 2018 में जबकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 2021 में शतकीय पारी खेली है।
तो यह थे वर्ष 2000 से इंग्लैण्ड में शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर्स।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…