Jhulan Goswami Cricket Career in Hindi : क्रिकेट एक ऐसा खेल जिसे भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में धर्म की तरह माना जाता है। क्रिकेट के इतिहास में बहुत से दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की छाप छोड़ी है। शुरूआती दिनों में क्रिकेट को केवल पुरुषों का खेल माना जाता था लेकिन समय के साथ महिला क्रिकेट में भी बहुत क्रांति आई और महिला क्रिकेट के इतिहास में भी बहुत सी दिग्गज खिलाड़ियो ने जन्म लिया है। भारत में महिला क्रिकेट की शुरुआत 31 अक्टूबर 1976 में हुई थी। 1976 से लेकर अब तक कई भारतीय महिला खिलाडियों ने विश्व रिकॉर्ड्स बनाये हैं आज हम आपको भारतीय महिला क्रिकेट की एक ऐसी ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहें हैं जिसने 20 साल तक भारतीय टीम के गेंदबाज़ी के जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। करीब 5 फुट 9 इंच की लम्बाई वाली इस महान महिला खिलाड़ी का नाम झूलन गोस्वामी है। झूलन गोस्वामी ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच 6 जनवरी 2002 को इंग्लैण्ड के विरुद्ध खेला था। झूलन दायें हाँथ की तेज़ गेंदबाज़ और दायें हाँथ की बल्लेबाज़ थीं।
तो चलिए आज हम आपको झूलन गोस्वामी के क्रिकेट करियर( Jhulan Goswami Cricket Career ) के बारे में बताते हैं।
झूलन गोस्वामी ने टेस्ट क्रिकेट में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण 14 जनवरी 2002 को लखनऊ में इंग्लैंड के विरुद्ध किया था। झूलन गोस्वामी ने अपने टेस्ट कैरियर में महज 12 ही टेस्ट मैच खेले हैं। 12 टेस्ट मैचों की 21 परियों में झूलन ने 17.36 की शानदार औसत और 51.5 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 44 विकेट लिए हैं। झूलन गोस्वामी ने एक पारी में 25 रन देकर 5 विकेट और एक मैच में 78 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किये हैं।मात्र 23 साल और 277 दिन की उम्र में झूलन 10 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज़ बनीं थी। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ी के दौरान झूलन के नाम 2 अर्धशतकों सहित 291 रन दर्ज हैं। झूलन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 30 अक्टूबर 2021 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
यह भी पढ़े : ये हैं क्रिकेट की दुनिया के तीन निडर बल्लेबाज़, एक भारतीय भी शामिल
झूलन गोस्वामी ने अपना पहला वनडे मैच 6 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के विरुद्ध चेन्नई के मैदान पर खेला था। झूलन गोस्वामी ने अपने एकदिवसीय करियर में कुल 204 मैच खेले। एकदिवसीय कैरियर के 204 मैचों में झूलन ने सर्वाधिक 255 विकेट 22.04 के शानदार औसत और 3.37 की इकॉनमी रेट से लिए हैं। अपने एकदिवसीय कैरियर में 255 विकेट के साथ झूलन महिला क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। झूलन गोस्वामी ने एक दिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक 10005 गेंदें फेंकी हैं। झूलन ने महिला एकदिवसीय विश्वकप में सर्वाधिक 41 विकेट अपने नाम किये हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में झूलन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर 6 विकेट है। एक दिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाज़ी के दौरान झूलन के नाम 1228 रन और एक अर्धशतक दर्ज हैं। झूलन गोस्वामी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम मैच इंग्लैंड के विरुद्ध लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 24 सितम्बर 2022 को खेला है।
झूलन गोस्वामी ने अपना पहला टी20 मैच 5 अगस्त 2006 को इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था। अपने टी20 कैरियर में झूलन गोस्वामी ने 68 मैचों में 67 विकेट अपने नाम किये हैं। टी20 क्रिकेट में झूलन का औसत 21.94 और इकॉनमी 5.45 की रही। टी20 क्रिकेट में झूलन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 5 विकेट है। टी20 क्रिकेट में झूलन ने अपने बल्ले से 405 रन बनाये हैं और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 37 रन है। टी20 क्रिकेट में 14 मेडन ओवर फेंकने के साथ झूलन 6वें नंबर पर हैं। झूलन ने अपना आखिरी टी20 मैच 10 जून 2018 को खेला था।
आपको झूलन गोस्वामी के क्रिकेट कैरियर से जुड़ी यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बताएं और इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। हम आपको इसी तरह से क्रिकेट से जुड़ी हुई हर एक जानकारी बताते रहेंगे। धन्यवाद
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…