Most Fearless Batsman In The World in hindi : क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं जिसकी दीवानगी दुनिया के हर एक कोने में है। क्रिकेट के दीवानों की कोई उम्र सीमा नहीं है। क्रिकेट को शुरूआती दिनों में धीमा खेल माना जाता हैं क्योंकि उस समय सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेला जाता था। समय के साथ क्रिकेट में भी क्रांति आई और क्रिकेट को एकदिवसीय और टी20 प्रारूप के रूप में खेला जाने लगा है। टेस्ट क्रिकेट को अब भी धीमा खेल ही माना जाता है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी आये जिन्हे फ़र्क़ ही नहीं पड़ता था की यह क्रिकेट का कौन सा फॉर्मेट है उन्हें सिर्फ एक चीज़ पता थी कि गेंद को बॉउंड्री तक पहुँचाना है।
आज हम आपको क्रिकेट के ऐसे ही तीन धाकड़ बल्लेबाज़ों के बारे में बताएँगे।
वेस्ट इंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज़ नें जब तक क्रिकेट खेला इसने किसी भी गेंदबाज़ को खुद के ऊपर हावी नहीं होने दिया। टेस्ट क्रिकेट में जहाँ दूसरे बल्लेबाज़ों की मानसिकता डिफेन्स में थी वहीं पर विवियन रिचर्ड्स खुले हेलमेट और मुँह में च्विंगम चबाते हुए निडरता के साथ गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ाते थे। विवियन रिचर्ड्स ने अपने टेस्ट कैरियर के 121 मैच में 50.23 की शानदार औसत से 8540 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 24 शतक और 45 अर्धशतकीय पारी निकली हैं। टेस्ट क्रिकेट में 50.23 औसत यह दर्शाता है कि विव रिचर्ड्स क्रिकेट के आला दर्जे के खिलाड़ी थे।
विवियन रिचर्ड्स ने अपने कैरियर के 187 वनडे मैचों में 6721 रन बनाये हैं। क्रिकेट में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए उन्हें “सर” कि उपाधि से सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़े: एशेज 2023 का हुआ ऐलान , क्रिकेट के मैदान में इस दिन से भिड़ेंगे क्रिकेट के 2 दिग्गज देश।
वेस्टइंडीज के इस दिगज्ज खिलाड़ी ने क्रिकेट के हर एक प्रारूप में रन बनाए हैं। बायें हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज़ ने तीनों फॉर्मेट में ही अपनी बल्लेबाज़ी से तूफान लाया है। गेल की आक्रमकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की इन्होने टेस्ट मैच की पहली ही गेंद में छक्का लगाया था। टेस्ट क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम तिहरा शतक भी दर्ज है। क्रिस गेल ने अपने कैरियर में 103 मैच खेले हैं, 103 मैचों की 182 परियों में गेल के नाम 7214 रन दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में गेल के नाम 15 शतक, 3 दोहरे शतक, एक तिहरा शतक और 37 अर्धशतकीय पारी शामिल है। क्रिस गेल ने अपने वनडे कैरियर में 25 शतक, 1 दोहरा शतक और 54 अर्धशतकीय परियों की मदद से 10480 रन बनाये हैं।
वहीं बात करें अगर क्रिस गेल के टी20 कैरियर की तो उन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 10 हज़ार से ऊपर रन बनाये हैं, और उनका सर्वाधिक स्कोर 175 रन है। क्रिस गेल अपनी बल्लेबाज़ी में फुटवर्क पर यक़ीन नहीं रखते थे, उन्हें अपनी बाजुओं की ताकत पर इतना भरोसा था कि वो खड़े खड़े ही गेंद को बॉउंड्री पार करवा देते थे।
“मुल्तान के सुलतान” के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट का दिग्गज खिलाड़ी जिसे हम वीरेंद्र सहवाग के नाम जानते हैं। वही वीरेंद्र सहवाग जिसके बारे में महान ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली ने कहा कि “वह क्रिकेट की दुनिया का सबसे निर्दयी बल्लेबाज़ है“। वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में तेज़ और स्पिनर दोनों प्रकार के गेंदबाज़ों की बराबर धुनाई की। वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट कैरियर के 104 मैचों की 180 परियों में 49.34 की औसत और 82.23 के शानदार स्ट्राइक रेट से 8586 रन बनाये हैं। टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बल्ले से 23 शतक, 6 दोहरे शतक सहित 2 तिहरे शतक हैं। टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक लगाने वाले ये पहले बल्लेबाज़ हैं। वहीं अगर बात करें वीरेंदर सहवाग के एक दिवसीय कैरियर की तो उन्होंने 251 वनडे मैचों में 8273 रन बनाए है। वनडे क्रिकेट में सहवाग के नाम 15 शतक, 1 दोहरा शतक सहित 38 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। इंटरनेशनल टी20 मैचों में सहवाग ने 19 मैचों में 394 रन बनाए हैं। आईपीएल में सहवाग के नाम 2728 रन और 2 शतक दर्ज हैं।
आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बताएं और इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। हाँ इसी प्रकार आपको क्रिकेट से जुड़ी हुई हर एक जानकारी बताते रहेंगे। धन्यवाद
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…