क्रिकेट

टी 20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक पारियां, जानकर हैरान हो जायेंगे आप।

Most Runs in an Innings in T20I: क्रिकेट के शुरुआती दिनों में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट को ही मान्यता मिली थी , लेकिन समय के साथ क्रिकेट के नियमों में बदलाव हुए और पहले एक दिवसीय क्रिकेट बाद में टी 20 क्रिकेट को इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल (आईसीसी) के द्वारा मान्यता दी गयी। टी 20 क्रिकेट का खेल महज 20 ओवरों का होता है और ऐसे में कम गेंद होने की वजह से बल्लेबाज़ पहली ही गेंद से अटैकिंग बल्लेबाज़ी करना पसंद करते हैं। टी 20 क्रिकेट इतिहास में बहुत से आक्रामक बल्लेबाज़ हुए हैं जो अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली से किसी भी मजबूत गेंदबाज़ी लाइन अप को महज कुछ ही ओवरों में तहस नहस कर देते थे। 

मौजूदा समय में भी सूर्यकुमार यादव, डेविड मिलर, निकोलस पूरन जैसे आक्रामक टी 20 बल्लेबाज़ मौजूद हैं। आज के इस लेख में भी हम आपको टी 20 क्रिकेट में खेली गयी सबसे बड़ी और विध्वंसक पारियों के बारे में बताएँगे।

Most Runs in an Innings in T20I

PlayerRunsBalls4s6sSR
AJ Finch172761610226.31
Hazratullah Zazai162*621116261.29
AJ Finch156631114247.61
GJ Maxwell145*65149223.07

T20I की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

1. एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया), 172 रन

Image Source: Cricket Australia

मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान एरोन फिंच अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए पूरे क्रिकेट जगत में मशहूर हैं। एरोन फिंच के नाम अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। एरोन फिंच ने साल 2018 में ज़िम्बावे के विरुद्ध हरारे के मैदान पर बल्लेबाज़ी करते हुए 76 गेंदों में 226.31 की विध्वंसक स्ट्राइक रेट से 172 रनों आतिशी पारी खेली थी। एरोन फिंच की इस पारी में 16 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
एरोन फिंच ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी 20 करियर में अभी तक खेले गए 103 मैचों की 103 पारियों में 34.28 की औसत और 142.53 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 3120 रन बनाये हैं। एरोन फिंच के नाम टी 20 क्रिकेट में 19 अर्धशतकीय और 2 शतकीय पारियां दर्ज हैं।

2. हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई (पाकिस्तान), 162* रन: Most Runs in an Innings in T20I

Image Source: espncricinfo

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई के नाम अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई ने साल 2019 में आयरलैंड के विरुद्ध खेलते हुए देहरादून के मैदान पर बल्लेबाज़ी के दौरान 62 गेंदों में 261.29 के आतिशी स्ट्राइक रेट से 162 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई की इस पारी में 11 चौके और 16 शानदार छक्के शामिल थे। हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई एक अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई ने अभी तक के अपने टी 20 करियर में खेले गए 34 मैचों की 34 पारियों में 31.19 की औसत और 136.58 की स्ट्राइक रेट से 967 रन बनाये हैं। हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई के नाम टी 20 क्रिकेट में 3 अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी दर्ज है।

यह भी पढ़े: बतौर विकेट कीपर इन खिलाड़ियों ने लगाया है रनों का पहाड़

3. एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया), 156 रन

अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ों में एक मर्तबा फिर से नाम दर्ज है मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान एरोन फिंच का। एरोन फिंच ने साउथेम्प्टन के मैदान पर साल 2013 में इंग्लैंड के विरुद्ध बल्लेबाज़ी बल्लेबाज़ी करते हुए 63 गेंदों में 247.61 के आतिशी स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाये थे। एरोन फिंच की इस आतिशी पारी में 11 चौके और 14 शानदार छक्के शामिल थे। एरोन फिंच की यह शतकीय पारी टी 20 क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी पारी है।

4. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) 145* रन: Most Runs in an Innings in T20I

Image Source: espncricinfo

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल के नाम अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। ग्लेन मैक्सवेल ने साल 2016 में श्रीलंका के विरुद्ध पल्लेकेले के मैदान पर बल्लेबाज़ी करते हुए 65 गेंदों में 223.07 के स्ट्राइक रेट से 145 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ग्लेन मैक्सवेल की इस पारी में 14 चौके और 9 शानदार छक्के शामिल थे।
ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेले हुए 98 मैचों की 90 पारियों में 28. 40 की औसत और 150. 97 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 2159 रन बनाये हैं। ग्लेन मैक्सवेल के नाम टी 20 क्रिकेट में 10 अर्धशतकीय और 3 शतकीय पारियां दर्ज हैं।

*  एरोन फिंच, हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई और ग्लेन मैक्सवेल मौजूदा समय में अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं, अतः उनके आकड़ों में इजाफा हो सकता है।

यह भी पढ़े: आखिर कैसे बनते हैं क्रिकेट के बल्ले ? बल्लों के प्रकार से संबंधित पूरी जानकारी यहाँ पर उपलब्ध है।

तो यह यही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास की 4 सबसे बड़ी पारियां। 

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Share
Published by
Adarsh Tiwari

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

1 day ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

2 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

4 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago