Most Runs in an Over in ODI: इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल (आईसीसी) के द्वारा टी20 क्रिकेट को मान्यता मिलने के बाद से बल्लेबाज़ों के आक्रामक रवैये में इजाफा हुआ है। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में बल्लेबाज़ों की मंशा सिर्फ कम गेंद खेलकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की होती है। ऐसे में मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट खेलने वाली सभी टीमें अक्सर स्कोर बोर्ड पर 300 से ऊपर रन लगा देती हैं। 300 से ऊपर रन बनाने के चक्कर में बल्लेबाज़ विपक्षी गेंदबाज़ों को निशाने में लेते हैं और उनकी गेंदों को बॉउंड्री के पार पहुंचाते हैं।
बल्लेबाज़ अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान किसी एक गेंदबाज़ को टारगेट करते हैं और उस गेंदबाज़ की लाइन लेंथ बिगाड़ कर रख देते हैं। बल्लेबाज़ अक्सर उस गेंदबाज़ के एक दो ओवर में 25 से 30 रन बनाकर बड़ा टारगेट रखने की कोशिश करते हैं। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही बल्लेबाज़ों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वनडे क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं।
Runs | Batter | Season |
36 | H Gibbs | 2006/07 |
36 | JS Malhotra | 2021 |
35 | T Perera | 2013 |
34 | AB de Villiers | 2014/15 |
34 | J Neesham | 2018/19 |
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ जेम्स नीशम ने साल 2018 – 19 में श्रीलंका के विरुद्ध एक मैच में थिसारा परेरा के स्पेल के एक ओवर में 34 बनाये थे। जेम्स नीशम ने थिसारा परेरा के उस ओवर में 5 गगनचुंबी छक्कों और एक डबल और एक सिंगल और एक नो बॉल की मदद से 34 रन बनाये थे। वनडे क्रिकेट के एक ओवर में 34 रन बनाकर जेम्स नीशम एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पाँचवे पायदान पर हैं।
अपने अजीबो गरीब शॉट सेलेक्शन और आक्रामक बैटिंग रवैये के लिए पुरे विश्व क्रिकेट में मशहूर दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने साल 2015 के वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज के विरुद्ध एक ओवर में 34 रन बनाए थे। एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ जेशन होल्डर के स्पेल के एक ओवर में 4 चौकों, 2 छक्कों, 2 डबल और 2 नो बॉल की मदद से 34 रन बनाये थे। वनडे क्रिकेट के एक ओवर में 34 रन बनाकर एबी डिविलियर्स एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे पायदान पर हैं।
यह भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन – आउट होने वाले बल्लेबाज़
श्रीलंका के ऑल राउंडर खिलाड़ी थिसारा परेरा ने साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पल्लेकेले के मैदान पर खेले जा रहे एक वनडे मैच में अफ़्रीकी गेंदबाज़ रॉबिन पीटरसन के स्पेल के एक ओवर में 35 रन बनाये थे। थिसारा परेरा ने पीटरसन के उस ओवर में 1 चौका और 5 शानदार छक्कों और एक वाइड गेंद की मदद से 35 रन बनाये थे। वनडे क्रिकेट के एक ओवर में 35 रन बनाकर थिसारा परेरा एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं।
यूएसए के बल्लेबाज़ जसकरन मल्होत्रा ने साल 2021 में पापुआ न्यू गिनी के विरुद्ध खेले गए एक वनडे मैच में जी टोका के ओवर में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था। वनडे मैच के एक ओवर में 36 रन बनाकर जसकरन मल्होत्रा एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में चौथे पायदान पर हैं। जसकरन मल्होत्रा ने उस मैच में 124 गेंद पर 4 चौके और 16 छक्के की मदद से 173 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जसकरन मल्होत्रा वनडे क्रिकेट के एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इतिहास के सर्वकालीन महान बल्लेबाज़ों में से एक हर्शल गिब्स ने साल 2007 के वनडे विश्वकप में नीदरलैंड के विरुद्ध एक मैच में गेंदबाज़ डान वैन बुंगे के स्पेल के एक ओवर में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया था। वनडे क्रिकेट के एक ओवर में 36 रन बनाकर हर्शल गिब्स ने एकदिवसीय क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर हैं। हर्शल गिब्स वनडे क्रिकेट के एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं।
ह भी पढ़े: एकदिवसीय क्रिकेट की 5 सबसे बड़ी पारियां
तो यह थे वनडे क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज़।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…