क्रिकेट

इन बल्लेबाज़ों के नाम दर्ज है टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

Most Runs in T20: क्रिकेट के शुरूआती दिनों में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट को ही मान्यता मिली थी, लेकिन समय के साथ क्रिकेट के नियमों में बदलाव हुए और पहले वनडे क्रिकेट फिर टी20 क्रिकेट अस्तित्व में आया। टी20 क्रिकेट का खेल 20 ओवरों का खेला जाता है और इसमें 120 गेंदे फेंकी जाती है। कम गेंदों की वजह से इस प्रारूप में खिलाडी पहली ही गेंद से आक्रामक रवैये के साथ खेलना शुरू करते हैं। इस फॉर्मेट में जब भी कोई बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरता है तो उसकी मानसिकता सिर्फ कम से कम गेंदों में ज्यादा रन बनाने की होती है। इसी आक्रामक रवैये की वजह से बल्लेबाज़ों का स्ट्राइक रेट भी इस फॉर्मेट में बहुत ज्यादा होता है। छोटा फॉर्मेट होने के बावजूद भी टी20 में बहुत से रिकॉर्ड बल्लेबाज़ों के द्वारा बनाये गए हैं, किसी ने सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है तो किसी ने सबसे तेज़ अर्धशतकीय और शतकीय पारियां खेलने का। आज भी हम आपको इन्ही रिकॉर्ड्स में से एक रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। आज के इस लेख में हम आपको टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में बताएँगे।

Most Runs in T20 | T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

PlayerSpanMatInnsRunsHS
V Kohli (IND)2010-20221151074008122*
RG Sharma (IND)2007-20221481403853118
MJ Guptill (NZ)2009-20221221183531105
Babar Azam (PAK)2016-202299943355122

4. बाबर आज़म (पाकिस्तान)

Image Source: ESPNcricinfo

मौजूदा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान और सीमित ओवरों के सबसे सफलतम बल्लेबाज़ों में से एक बाबर आज़म ने टी 20 क्रिकेट में अपना पदार्पण साल 2016 में मैनचेस्टर के मैदान पर इंग्लैंड के विरुद्ध किया था। अपने डेब्यू मैच से लेकर अभी तक में बाबर आज़म ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेले गए कुल 99 टी20 मैचों की 94 पारियों में 41.41 की शानदार औसत और 127.80 के स्ट्राइक रेट से 3355 रन बनाये हैं। इस दौरान बाबर आज़म के बल्ले से टी20 क्रिकेट में 30 अर्धशतकीय और 2 शतकीय पारियां आई हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 122 रन है। अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 3355 रनों के साथ बाबर आज़म सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में चौथे पायदान पर हैं।

3. मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड): Most Runs in T20

Image Source: ICC Cricket

न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम बल्लेबाज़ों में से एक मार्टिन गुप्टिल क्रिकेट मैदान के अंदर अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। मार्टिन गुप्टिल ने टी20 क्रिकेट में अपना पदार्पण साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सिडनी के मैदान पर किया था। टी20 क्रिकेट में  मार्टिन गुप्टिल ने अपने डेब्यू से लेकर अभी तक में खेले गए कुल 122 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों की 118 पारियां में 31.81 की औसत और 135.70 के स्ट्राइक रेट से 3531 रन बनाये हैं। इस दौरान मार्टिन गुप्टिल के बल्ले से टी20 क्रिकेट में 20 अर्धशतकीय और 2 शतकीय पारियां निकली हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 105 रन है। अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 3531 रनों के साथ मार्टिन गुप्टिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं।

यह भी पढ़े: टी20 विश्वकप में सबसे कम गेंदों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़

2. रोहित शर्मा (भारत)

Image Source: BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और मौजूदा समय के श्रेष्ठतम बल्लेबाज़ों में से एक रोहित शर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपना पदार्पण इंग्लैण्ड के विरुद्ध डरबन  के मैदान पर साल 2007 में किया था। टी20 क्रिकेट में अपने डेब्यू से लेकर अभी तक में रोहित शर्मा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेले गए कुल 148 मैचों की 140 पारियों में 31.32 की बढ़िया औसत और 139.24 के शानदार स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाये हैं। इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से टी 20 क्रिकेट में 29 अर्धशतकीय और 4 शतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 118 रन है। रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर में 3853 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं, इसके साथ ही रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक और छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं।

1. विराट कोहली (भारत): Most Runs in T20

Image Source: ICC Cricket

क्रिकेट इतिहास के सर्वकालीन महान बल्लेबाज़ों में से एक और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी शानदार बैटिंग स्टाइल और स्ट्रोक प्ले के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अपना पदार्पण साल 2010 में हरारे के मैदान पर ज़िम्बावे के विरुद्ध किया था। टी20 क्रिकेट में अपने डेब्यू से लेकर अभी तक में विराट कोहली ने अपने करियर में खेले गए कुल 115 मैचों की 107 पारियों में 52.73 की शानदार औसत और 137.96 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाये हैं। इस दौरान टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से 37 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी निकली है और इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 122 रन है। विराट कोहली 4008 रनों के साथ अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।

* ये सभी चारों बल्लेबाज़ अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का नियमित हिस्सा हैं, अतः इनके आकड़ों में इजाफ़ा हो सकता है।

यह भी पढ़े: टी20 क्रिकेट के सबसे माहिर गेंदबाज़

तो यह थे अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़। 

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Share
Published by
Adarsh Tiwari

Recent Posts

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

15 hours ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

6 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

6 days ago