क्रिकेट

टी20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Most Wicket In T20 Worldcup History in Hindi: टी20 वर्ल्डकप 2024 को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने करीब 17 सालों के बड़े अंतर के बाद अपने नाम किया है। एमएस धोनी के बाद रोहित शर्मा इस खिताब को जीतने वाले दूसरे कप्तान बने हैं। टी20 वर्ल्डकप के हर एक एडीशन की तरह ही इस एडीशन में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

टी20 वर्ल्डकप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (Most Wicket In T20 Worldcup History in Hindi)

1. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)

Image Source: myKhel

टी20 विश्वकप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 2007 से लेकर अभी तक कुल 41 मैच खेले है। जिसमें से इन्होंने लगभग 20 की उम्दा औसत और 6.86 के बेहतरीन इकॉनमी के साथ 50 विकेट झटके हैं। इस दौरान इन्होंने 3 बार 4 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका सर्वश्रेष्ट  प्रदर्शन 4/9 रहा हैं। शाकिब ने 2024 विश्वकप के 47 वें मुकाबले में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया। भारतीय टीम के खिलाफ उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया उसी के साथ ही टी 20 विश्वकप के इतिहास में 50 विकेट लेने  वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इसी के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में इनका नाम पहले पायदान पर आता हैं।

2. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)

Image Source: Adda247

टी20 विश्वकप में पाकिस्तान टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने 2007 से लेकर 2016 के बीच में कुल 34 मैचों की 34 पारियों में हिस्सा लिया हैं। जिनमें उन्होंने लगभग 23.25 की उम्दा औसत और 6.71 के बेहतरीन इकॉनमी के साथ 39 विकेट झटके हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा 4 विकेट लिए हैं और इनका सर्वश्रेष्ट 4/11 रहा हैं। शाहिद अफरीदी अपनी टीम के लिए 2 बार  टी20 विश्व कप में कप्तानी भी कर चुके हैं। शाहिद अफरीदी टी20 वर्ल्डकप में सबसे अधिक विकेट लेने गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं।

3. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)

Image Source: Hindustan Times

टी20 विश्वकप में श्रीलंका टीम के लिए  यॉर्कर किंग माने जाने वाले खिलाड़ी लसिथ मलिंगा 2007 से लेकर 2014 के बीच में कुल 31 मैचों की 31 पारियों में अपनी टीम का हिस्सा रहे हैं। जिनमें उन्होंने लगभग 20 की उम्दा औसत और 7.73 के बेहतरीन इकॉनमी के साथ अपनी टीम के लिए 38 विकेट झटके हैं। जिनमें उनका बेस्ट 5/31 रहा हैं। लसिथ मलिंगा ने साल 2014 में अपनी कप्तानी में टीम को टी20 वर्ल्डकप का चैंपियन बनाया था। दिग्गज श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं।

4. वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)

Image Source: The Statesman

टी20 विश्व कप में श्रीलंका टीम के लिए स्टार ऑलराउंडर वानिदू हसरंगा 2021 से लेकर अभी तक 19 मैचों की 19 पारियों में टीम का हिस्सा रहे हैं। जिसमें उन्होंने लगभग 11 की शानदार औसत और 6 के बेहतरीन इकॉनमी के साथ अपनी टीम के लिए 37 विकेट झटके हैं। जिनमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 3/8 का रहा  हैं। वानिन्दु हसरंगा हाल ही के टी 20 विश्व कप में श्रीलंका टीम के कप्तान भी रहे हैं । श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे पायदान पर हैं।

5. राशिद खान (Rashid Khan)

Image Source: SportsTiger

टी20 विश्वकप मे अफगानिस्तान टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान 2016 से लेकर अभी तक 23 मैचों की 23 पारियों का हिस्सा रहे हैं। जिसमें इन्होनें लगभग 15 की बेहतरीन औसत और 6.30 की उम्दा इकॉनमी रेट के साथ अपनी टीम के लिए 37 विकेट झटके हैं। जिनमें उनका बेस्ट 4/9 रहा हैं। राशिद खान 2024 टी20 विश्वकप में अपनी टीम के कप्तान भी रहे हैं। टी20 वर्ल्डकप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में राशिद खान पांचवें पायदान पर काबिज हैं। राशिद खान ने इस टी20 वर्ल्डकप में अफगानिस्तान की कप्तानी की है और बतौर कप्तान इन्होंने अपनी टीम को पहली मर्तबा सेमीफाइनल में पहुंचाया है।

नोट:- शाहिद अफरीदी और लसिथ मलिंगा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके अलावा अन्य तीनों ही गेंदबाज सक्रिय रूप से क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसे में इनके आकड़ों में बदलाव की गुंजाइश है।

Facebook Comments
Admin

Share
Published by
Admin

Recent Posts

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

3 weeks ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

4 weeks ago

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

8 months ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

8 months ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

8 months ago

दिलजीत दोसांझ को फैन के साथ किया गया फ्रॉड, सिंगर के इस कदम ने जीता सबका दिल

Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…

8 months ago