Rahul Dravid Records in Hindi : भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई महान खिलाड़ियों ने जन्म लिया है जिसमें सुनील गावस्कर , गुंडप्पा विश्वनाथ,अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और भी बहुत से खिलाडी हैं। जिन्होंने अपनी क्षमता से क्रिकेट जगत में कई सारे रिकॉर्ड्स बनाए हैं। भारत को कई सारे मैच जिताये हैं।
लेकिन इन सब खिलाडियों में भी एक खिलाडी ऐसा था की जब वह क्रीज़ में बल्लेबाज़ी करने के लिए आता तो विरोधी गेंदबाज़ों को पसीने आ जाते थे। 5 फ़ीट 9 इंच की लम्बाई वाला यह खिलाड़ी बेहद शांत स्वाभाव का था, कई विरोधी खिलाड़ी तो यहाँ तक कहते थे की अगर तुम्हे आक्रामकता देखनी है तो उसकी आँखों में देखो। एक ऐसा शानदार बल्लेबाज़ , जिसने अपनी टीम के लिए विकेटकीपिंग भी की, एक शानदार कप्तान और मौजूदा भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़। राहुल द्रविड़ जिसे भारतीय क्रिकेट टीम का दीवार कहा गया। राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 1996 में इंग्लैण्ड के विरुद्ध ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान में कि थी, उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 95 रनों की शानदार पारी खेली थी। राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे कैरियर की शुरुआत 3 अप्रैल 1996 को श्रीलंका के खिलाफ कि थी, जिसमे वो महज 3 रन बनाकर मुरलीधरन का शिकार हो गए थे। राहुल द्रविड़ ने अपना एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैच इंग्लैण्ड के विरुद्ध साल 2011 में खेला था जिसमे उन्होंने 147 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाये थे। इसी मैच में उन्होंने छक्कों की हैट्रिक लगाई थी।
आज हम आपको बताएँगे भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाडी राहुल द्रविड़ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में
बनाये गए रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों के बारे में।
राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट कैरियर में 164 मैच खेले हैं, 164 मैचों की 286 परियों में उन्होंने 52.3 की शानदार औसत से 13288 रन बनाये हैं। राहुल द्रविड़ का टेस्ट में उच्चतम स्कोर 270 रन है, यह पारी उन्होंने 2003 – 2004 के पकिस्तान दौरे में रावलपिंडी के मैदान पर बनाई थी। अपने टेस्ट कैरियर में राहुल द्रविड़ ने 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं। राहुल द्रविड़ भारत के तीसरे और विश्व के छठे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने टेस्ट में 10 हज़ार से अधिक रन बनाये हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने देश से बाहर सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के विरुद्ध उनकी
सरजमीं में शतक लगाए हैं। उन्होंने टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक 75 बार शतकीय साझेदारी निभाई है। राहुल द्रविड़
उन चुनिंदा बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने लगातार चार टेस्ट परियों में शतक लगाए हैं।
क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने अपने वन डे कैरियर में 344 मैच खेले। 344 वनडे मैचों में इन्होने 10889 रन बनाये, इस दौरान इनका औसत 39.16 का रहा है। अपने वनडे कैरियर में इन्होने 12 शतक और 83 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में इनका उच्चतम स्कोर 153 रन है यह पारी उन्होंने न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध खेली थी। 83 अर्धशतकों के साथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाडियों की सूची में ये चौथे नंबर पर हैं। वनडे क्रिकेट में 10000 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में विश्व के छठे और भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं। राहुल द्रविड़ ने वनडे क्रिकेट में 2 बार 300 रनों से अधिक की साझेदारी की है।
राहुल द्रविड़ ने अपने करियर का एकमात्र टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2011 में खेला था। इसमें उन्होंने 31 रनों की शानदार पारी खेली थी।
राहुल द्रविड़ 25 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी करी, उनकी कप्तानी में भारत ने 8 मैचों में जीत दर्ज की व 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि 11 मैच ड्रा घोषित किये गए। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो राहुल द्रविड़ ने 79 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमे से 42 मैचों में जीत व 33 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। जबकि चार मैच बेनतीजा रहे।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…