क्रिकेट

अफगानिस्तान की टीम ने इंडिया के साथ किया टी20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई, जानिए कब और कहाँ खेले जाएंगे मैच

T20 World Cup Semifinal 2024 : इस समय कैरिबियाई सरजमीं पर टी20 वर्ल्डकप जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अब ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब तो टी20 वर्ल्डकप सेमी फाइनल के लिए टीमों ने क्वालिफ़ाई कर लिया है। टी20 वर्ल्डकप सेमी फाइनल के लिए ग्रुप ए से भारत और अफगानिस्तान तो वहीं ग्रुप बी से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम ने क्वालिफ़ाई कर लिया है। इसके बाद सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे और सेमीफाइनल की विजेता 29 जून के दिन फाइनल खेलते हुए दिखाई देंगी।

इन दो टीमों के दरमियान खेला जाएगा टी20 वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल (T20 World Cup Semifinal 2024)

Image Source: Times Now

टी20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच 27 जून के दिन त्रिनीनाद एंड टबैगो के ब्रायन लारा क्रिकेट एकादमी में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टेबल टॉप कर पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया है तो वहीं अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हराते हुए टी20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया है। इस मैच में जो भी टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल होती है वो सीधे ही फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। आईसीसी ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा है।

भारत और इंग्लैंड के बीच होगी दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ंत

टी20 वर्ल्डकप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के दरमियान प्रोविडेंस स्टेडियम गयाना के मैदान में 27 जून के दिन रात 8 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम ने ग्रुप ए को टॉप कर इस सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है तो वहीं इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज के दूसरे पायदान पर थी। आईसीसी की मैनेजमेंट ने टी20 वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल के लिए किसी भी प्रकार के रिजर्व डे को नहीं रखा है और इस मैच में बारिश की भी प्रबल संभावनाएं बताई जा रही हैं।

भारतीय टीम को सीधे तौर पर होगा फायदा

चूंकि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्डकप ग्रुप स्टेज में टॉप किया है और ऐसे में अगर सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ता है तो फिर भारतीय टीम को फायदा हो सकता है। दरअसल बात यह है कि, आईसीसी ने नए नियमों के मुताबिक जो भी टीम नॉक आउट मुकाबलों में प्रवेश टेबल टॉपर होकर करती है। तो वॉशआउट होने की स्थिति में उस टीम को प्रमोट कर दिया जाता है। अगर इस मैच में बारिश हुई तो फिर टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के लिए भी आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है।

Facebook Comments
Admin

Share
Published by
Admin

Recent Posts

लाइलाज नहीं है ब्रेस्ट कैंसर, जानिए इसके लक्षणों और उपचार के बारे में

Breast Cancer Symptoms in Hindi: बदलती हुई जीवन शैली की वजह से बीमारियां भी तेजी…

2 days ago

बेंगलुरु में Amazon के पैकेट से निकला जहरीला कोबरा, घटनाक्रम का वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल

Bengaluru Couple Finds Cobra in Amazon Package: बेंगलुरु में रहने वाले एक कपल ने ई-कार्ट…

2 weeks ago

कुछ इस तरीके से तैयार करें भरवां भिंडी, महज 15 मिनट में होगी बनकर तैयार

Bharwa Bhindi Recipe in Hindi: भिंडी उन कुछ चुनिंदा सब्जियों में शामिल है जिसे किसी…

2 weeks ago