Indian Swimmer Maana Patel: महिला तैराक माना पटेल टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी भारतीय तैराक बन गई हैं। भारतीय तैराकी महासंघ (एएफआई) ने यूनिवर्सिटी कोटे से माना की टोक्यो ओलंपिक में जाने की बात कही है। ओलंपिक में माना 100 मीटर बैकस्ट्रोक में भाग लेंगी। अभी कुछ दिन पहले श्रीहरि नटराज और साजन प्रकाश ने भी ओलंपिक क्वालीफिकेशन टाइमिंग (ओक्यूटी) में ‘ए’ स्तर हासिल कर टोक्यो जाने की अपनी दावेदारी हासिल की।
जानकारी के लिए बता दें कि विश्वविद्यालय कोटा के मुताबिक किसी एक देश के एक पुरुष और एक महिला प्रतिस्पर्धी को ओलंपिक में भाग लेने का मौका मिलता है बशर्ते उस देश के किसी अन्य तैराक ने उस वर्ग (पुरुष या महिला) में क्वालीफाई नहीं किया हो या ओलंपिक चयन समय (बी) के आधार पर अंतरराष्ट्रीय तैराकी महासंघ (फिना) से निमंत्रण हासिल नहीं किया हो।
एक इंटरव्यू के दौरान, अपनी इस उपलब्धि पर माना खुश होते हुए कहती हैं, ‘‘यह एक अद्भुत अहसास है, मैंने अपने साथियों से ओलंपिक के बारे में काफी सुना है और टीवी पर भी देखा है, लेकिन खुद वहां जाकर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बनने को लेकर मैं बेहद रोमांचित हूं”।
मालूम हो कि टोक्यो ओलंपिक की तैयारी करने के लिये उन्होंने सर्बिया और इटली की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था, जहां बेलग्रेड में उन्होंने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया था।
गौरतलब है कि 2019 में माना के टखने में चोट लग गयी थी और तब से वे आराम आकर रही थीं। इसी साल की शुरुआत में उन्होंने अपने खेल में वापसी की है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…