IPL

आईपीएल में खेली गयी तूफानी अर्धशतकीय पारियां, सबसे ऊपर है भारतीय सुपर स्टार

Fastest Centuries in IPL History in Hindi: आईपीएल 2024 समाप्त हो चुका है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हुआ है। आईपीएल 2024 अन्य सत्रों की अपेक्षा ज्यादा रोमांचक साबित हुआ है और इस टूर्नामेंट में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। इस सत्र में युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और इसी वजह से अब उन युवा खिलाड़ियों की हर एक जगह पर चर्चा हो रही है। आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल इतिहास में सबसे तेज खेली गई अर्धशतकीय पारियों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

ये हैं आईपीएल की सबसे तेज अर्धशतकीय पारियां (Fastest Centuries in IPL History in Hindi)

1. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

Image Source: The Hindu

आईपीएल के 16 वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए मैच में यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। यशस्वी जायसवाल ने इस पारी में 47 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 98* रनों की विध्वंसक पारी खेली थी।

2. केएल राहुल (KL Rahul)

Image Source: The Economic Times

आईपीएल 2018 में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मोहाली के आई एस बिंद्रा स्टेडियम पर खेले गए एक मैच में के. एल. राहुल ने 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। के. एल. राहुल ने इस पारी में 16 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए थे।

3. पैट कमिंस (Pat Cummins)

Image Source: India TV News

आईपीएल के पन्द्रहवें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच पुणे के मैदान पर खेले गए एक मैच में पैट कमिंस ने 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। पैट कमिंस ने इस पारी में 15 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए थे।

4. यूसुफ पठान (Yusuf Pathan)

Image Source: Moneycontrol

आईपीएल के सातवें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए एक मैच में यूसुफ पठान ने 15 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी। युसूफ पठान ने इस पारी में 5 चौकों और 7 शानदार छक्कों की मदद से 22 गेंदों में 72 रन बनाए थे।

5. सुनील नरेन (Sunil Narine)

Image Source: Hindustan Times

आईपीएल के दसवें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान पर खेले गए एक मैच में सुनील नरेन ने 15 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी। सुनील नरेन ने इस पारी में 17 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए थे।

6. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)

Image Source: Mint

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान पर खेले गए एक मैच में निकोलस पूरन ने 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। निकोलस पूरन ने इस पारी में 19 गेंदों में 4 चौकों और 7 शानदार छक्कों की मदद से 62 रन बनाए थे।

7. जैक फ्रेजर मैककर्ग (Jake Fraser-McGurk)

Image Source: India Today

युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैककर्ग ने इस साल अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। अपने डेब्यू सीजन में ही इन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 15 गेदो में अर्धशतक पूरा किया था। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान जैक ने 18 गेदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 65 रन बनाए हैं।

8. जैक फ्रेजर मैककर्ग (Jake Fraser-McGurk)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैककर्ग ने इस साल 2 मर्तबा 15 गेदों में अर्धशतकीय पारी खेली है, इनकी दूसरी पारी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए दिल्ली के अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आई थी। इस मैच में जैक फ्रेजर मैककर्ग ने 27 गेदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 6 शानदार छक्कों की मदद से 84 रनों की पारी खेली थी। जैक की इस पारी को देखने के बाद कहा जा रहा था कि, आज ये आईपीएल के सबसे तेज शतक का भी रिकॉर्ड आसानी के साथ ध्वस्त कर सकते हैं।

9. सुरेश रैना (Suresh Raina)

Image Source: Sports Burnout

आईपीएल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले गए क्वालीफायर मैच में सुरेश रैना ने 16 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस पारी में सुरेश रैना ने 12 चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 25 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली थी

10. ईशान किशन (Ishan Kishan)

Image Source: India Today

आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच अबू धाबी के मैदान पर खेले गए एक मैच में ईशान किशन ने 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इस पारी में ईशान किशन ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली थी।

नोट- सुरेश रैना और ईशान किशन के अलावा युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी 16 गेदों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। ट्रेविस हेड ने 2 मर्तबा इस सीजन में 16 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Share
Published by
Adarsh Tiwari

Recent Posts

उत्तराखंड गुफ़ा में स्थित है भगवान शिव का एक अनोखा मंदिर, छिपा है दुनिया के खत्म होने का राज

Uttarakhand ke prachin mandir: उत्तराखंड के पिथौराग़ढ़ जिले से करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर…

5 days ago

इन आसान घरेलू तरीकों से दूर होगा सब्जी का तीखापन

Khane me Mirch Kam Kaise Kare: विश्व के हर कोने में ज्यादा से ज्यादा लोगों…

5 days ago

बच्चों के लिए घर पर ही बनाएं टेस्टी ब्रेड पिज्जा, ज्यादा नहीं पड़ेगा सेहत पर असर  

Bread Pizza Recipe in Hindi: आमतौर में देखा जाता है कि, बच्चों को सबसे अधिक…

5 days ago

इस आसान तरीके से बनाएं पौष्टिक एग मफिन, स्वाद के साथ बढ़ेगी सेहत

Egg Muffin Recipe in Hindi: आज के समय में अंडे सबसे सस्ते व सबसे अधिक…

5 days ago

इन 5 लक्षणों से से लगाइए फेफड़े की स्वास्थ्य का अंदाजा, भूलकर भी न करें इसे नजरअंदाज

Fefdo Me Infection Ke Lakshan: फेफड़ा मनुष्य शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक माना…

5 days ago