Image Source: BCCI- Twitter
Hardik Pandya Interviews Brother Krunal Pandya: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में कुणाल पांड्या(Krunal Pandya) ने डेब्यू करते हुए न केवल 31 गेंदों में शानदार 58 रन बनाए, बल्कि उन्होंने 1 विकेट भी झटका। अपने पिता हिमांशु पांड्या(Himanshu Pandya) को याद करते हुए क्रुणाल पांड्या इस दौरान कई बार भावुक भी हो गए।
टीम इंडिया(Team India) में पहले से खेल रहे उनके ऑलराउंडर भाई हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने अब यह खुलासा किया है कि अपने पिता का बैग उन्होंने ड्रेसिंग रूम में रखा था, ताकि पिता की मौजूदगी का एहसास होता रहे। क्रुणाल और हार्दिक पांड्या के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो बीसीसीआई की ओर से मैच के बाद ट्वीट भी किया गया है, जिसमें अपने बड़े भाई क्रुणाल का इंटरव्यू लेते हुए हार्दिक दिख रहे हैं।
क्रुणाल ने इस दौरान एक सपने के सच होने और पिछले डेढ़ महीने के दौरान बहुत मेहनत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि केवल क्रिकेट ही नहीं, बल्कि पिता की देखभाल से लेकर हर चीज में उन्होंने काफी पसीना बहाया। सब कुछ उनको ही समर्पित है। उन्हीं के आशीर्वाद से यह हो पाया है। वास्तव में यह एक भावुक पल है।
क्रुणाल इतने भावुक हो गए थे कि मैच के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाने पर उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला। अपने भाई हार्दिक से जब वे गले मिले, तो उन्होंने रोना शुरू कर दिया।
क्रुणाल पांड्या को टैग करते हुए हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya)ने एक ट्वीट कर इसमें लिखा कि आप पर पापा को गर्व हो रहा होगा और आपके लिए वे मुस्कुरा भी रहे होंगे। आप बहुत कुछ डिजर्व करते हैं। इससे ज्यादा खुश मैं आपके लिए नहीं हो सकता भाई।
यह भी पढ़े
क्रुणाल और हार्दिक पांड्या ने गत 16 जनवरी को अपने पिता हिमांशु पांड्या को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हमेशा के लिए खो दिया था।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…