Daniel Sams Tests Positive: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं, मगर उससे पहले ही आरसीबी के विकेट गिरने शुरू हो गए हैं। आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिक्कल(Opener Devdutt Padikkal) के कोरोना का शिकार होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डैनियल सैम्स, जिन्हें आरसीबी की ओर से आईपीएल-14(IPL-14) के लिए दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया गया था, उनकी भी कोविड-19 रिपोर्ट अब पॉजीटिव आ गई है।
आरसीबी(RCB) द्वारा एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी साझा की गई है। ट्वीट में डैनियल सैम्स से लगातार संपर्क साधने, मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी करने और साथ ही बीसीसीआई(BCCI) के नियमों का पालन किये जाने की भी बात कही गई है।
ट्वीट में आरसीबी ने यह भी बताया है कि जब बीते 3 अप्रैल को चेन्नई में डेनियल सैम्स(Daniel Sams Tests Positive) ने चेक इन किया था, तब उनकी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव ही थी, मगर आज यानी कि 7 अप्रैल को उनकी दूसरी रिपोर्ट में उनके कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हो गई है। आरसीबी के मुताबिक डेनियल अब आइसोलेशन में चले गए हैं। हालांकि, उनमें किसी तरह के कोई लक्षण देखने को नहीं मिले हैं।
यह भी पढ़े
आरसीबी को डेनियल सैम्स से बड़ी उम्मीदें हैं। ऐसे में पडिक्कल के बाद डेनियल के भी कोरोना संक्रमित हो जाने से निश्चित तौर पर आरसीबी की चिंता बढ़ गई है। वैसे पिछले आईपीएल(IPL) में 3 मैच खेलने के बाद भी डेनियल को एक भी विकेट नहीं मिला था
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…