IPL

इन दिग्गज गेंदबाज़ों ने झटके हैं एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक विकेट, आइये जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों ने जीता है पर्पल कैप।

IPL Purple Cap Winners list In Hindi: मौजूदा समय में आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी लीग है। आईपीएल में खेलने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ियों के बीच बहुत कड़ा कम्प्टीशन रहता है और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को छोड़कर सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाड़ी इसमें भाग लेते हैं। आईपीएल के पहले सीजन में 8 टीमों ने भाग लिया था और अब इसमें 10 टीमें भाग लेती हैं।

आईपीएल के अंदर खिलाड़ियों और टीमों के द्वारा बहुत से रिकॉर्ड बनाये और तोड़े गए हैं। किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है तो किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक विकेट लेने का। आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल में पर्पल कैप जीतने वाले सभी खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बताएँगे।

1. साल 2008, सोहेल तनवीर :-

Image Source: Google/TV9 Bharatvarsh

आईपीएल के पहले सीजन में खेलते हुए सोहेल तनवीर ने 11 मैचों की 11 पारियों में 12.09 के बेहतरीन औसत और 6.46 के शानदार इकॉनमी रेट से 22 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 6 विकेट था।  

2. साल 2009, आरपी सिंह :-

Image Source: Google/Fantasy Khiladi

आईपीएल के दूसरे सीजन में खेलते हुए आरपी सिंह ने 16 मैचों की 16 पारियों में 18.13 की शानदार और औसत और 6.98 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 23 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान आरपी सिंह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट था।

3. साल 2010, प्रज्ञान ओझा :-

Image Source: Google/Cricbuzz.com and FastandUp

आईपीएल के तीसरे सीजन में खेलते हुए प्रज्ञान ओझा ने 16 मैचों की 16 पारियों में 20.42 की बेहतरीन औसत और 7.29 के शानदार इकॉनमी रेट से 21 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान प्रज्ञान ओझा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर 3 विकेट था।

4. साल 2011, लसिथ मलिंगा :-

Image Source: Google/ZAP Cricket

आईपीएल के चौथे सीजन में खेलते हुए लसिथ मलिंगा ने 16 मैचों की 16 पारियों में 13.39 की जबरदस्त औसत और 5.95 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 28 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान लसिथ मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट था।

5. साल 2012, मोर्ने मोर्केल :-

Image Source: Google/Jagran Josh

आईपीएल के पांचवें सीजन में खेलते हुए मोर्ने मोर्केल ने 16 मैचों की 16 पारियों में 18.12 की बेहतरीन औसत और 7.19 के शानदार इकॉनमी रेट से 25 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान मोर्ने मोर्केल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट था।

6. साल 2013, ड्वेन ब्रावो :-

Image Source: Google/News in Marathi – वेबदुनिया

ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल के छठवें सीजन में खेलते हुए 18 मैचों की 18 पारियों में 15.53 की शानदार औसत और 7.95 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 32 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान ड्वेन ब्रावो का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट था।

7. साल 2014, मोहित शर्मा :-

Image Source: Google/Sambad English

मोहित शर्मा ने आईपीएल के सातवें सीजन में खेलते हुए 16 मैचों की 16 पारियों में 19.65 की बेहतरीन औसत और 8.39 के शानदार इकॉनमी रेट से 23 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान मोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 4 विकेट था।

8. साल 2015, ड्वेन ब्रावो :-

Image Source: Google/Jagran Josh

ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल के आठवें सीजन में खेलते हुए 17 मैचों की 17 पारियों में 16.38 की बेहतरीन औसत और 8.14 के शानदार इकॉनमी रेट से 26 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान ड्वेन ब्रावो का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट था।

9. साल 2016, भुवनेश्वर कुमार :-

Image Source: Google/Cricketnmore

आईपीएल के नौवें सीजन में खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 17 मैचों की 17 पारियों में 21.30 की बेहतरीन औसत और 7.42 के जबरदस्त इकॉनमी रेट से 23 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान भुवनेश्वर कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 4 विकेट था।

10. साल 2017, भुवनेश्वर कुमार :-

Image Source: Google/ Jagran Josh and DNA India

आईपीएल के दसवें सीजन में खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 14 मैचों की 14 पारियों में 14.19 की बेहतरीन औसत और 7.05 के शानदार इकॉनमी रेट से 26 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान भुवनेश्वर कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट था। 

11. साल 2018, एंड्र्यू टाई :-

Image Source: Google/ ESPNcricinfo

एंड्र्यू टाई ने आईपीएल के 11 वें सीजन में खेलते हुए 14 मैचों की 14 पारियों में 18.66 की शानदार औसत और 8.00 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 24 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान एंड्र्यू टाई का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट था।

12. साल 2019, इमरान ताहिर :-

Image Source: Google/News Nation

इमरान ताहिर ने आईपीएल के 12 वें सीजन में खेलते हुए 17 मैचों की 17 पारियों में 16.57 की बेहतरीन औसत और 6.69 के शानदार इकॉनमी रेट से 26 विकेट अपने नाम किया था, इस दौरान इमरान ताहिर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट था।

13. साल 2020, कगिसो रबाडा :-

कगिसो रबाडा ने आईपीएल के 13 वें सीजन में खेलते हुए 17 मैचों की 17 पारियों में 18.26 की बेहतरीन औसत और 8.34 के शानदार इकॉनमी रेट से 30 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान कगिसो रबाडा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट था। 

14. साल 2021, हर्षल पटेल :-

आईपीएल के 14 वें सीजन में खेलते हुए हर्षल पटेल ने 15 मैचों की 15 पारियों में 14.34 की बेहतरीन औसत और 8.14 के शानदार इकॉनमी रेट से 32 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान हर्षल पटेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट था।

15. साल 2022, युजवेंद्र चहल :-

आईपीएल के 15 वें सीजन में खेलते हुए युजवेंद्र चहल ने 17 मैचों की 17 पारियों में 19.71 के शानदार औसत और 7.75 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 27 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान युजवेंद्र चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट था।

16. साल 2023, मोहम्मद शमी

आईपीएल के 16 वें सीजन में खेलते हुए मोहम्मद शमी ने 17 मैचों की 17 पारियों में 18.36 की बेहतरीन औसत और 8.03 के शानदार इकॉनमी रेट से 28 विकेट अपने नाम किए हैं, इस दौरान मोहम्मद शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट रहा है।

17. साल 2024, हर्षल पटेल

दाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हर्षल पटेल आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी की वजह से सुर्खियों में बने रहे हैं। इस सीजन गेंदबाजी के दौरान हर्षल ने 14 मैचों की 14 पारियों में 19.87 की औसत और 9.73 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट अपने नाम किये हैं। हर्षल पटेल को उनके करियर में दूसरी मर्तबा पर्पल कैप मिली है और इसी वजह से भुवनेश्वर कुमार और ड्वेन ब्रावो के बाद अब इनका भी नाम इस फेहरिस्त में जुड़ गया है। हर्षल पटेल ने इसके पहले साल 2021 में भी पर्पल कैप को अपने नाम किया था।

YearPlayerTeamMatchesWicketsAverageStrike rateEconomyBBI
2024Harshal PatelPunjab1424 18.3619.87 9.734/11
2023MOHAMMED SHAMIGujarat172818.3613.93803
2022Yuzvendra ChahalRR172719.5115.117.755/40
2021Harshal PatelRCB153214.3410.568.145/27
2020Kagiso RabadaDC173018.2613.308.344/24
2019Imran TahirCSK172616.5714.846.694/12
2018Andrew TyeKXIP142418.6614.008.004/16
2017Bhuvneshwar KumarSRH142614.1912.007.055/19
2016Bhuvneshwar KumarSRH172321.3017.207.424/29
2015Dwayne BravoCSK172616.3812.008.143/22
2014Mohit SharmaCSK162319.6514.008.394/14
2013Dwayne BravoCSK183215.5311.707.954/42
2012Morne MorkelDD162518.1215.107.194/20
2011Lasith MalingaMI162813.3913.505.955/13
2010Pragyan OjhaDC162120.4216.807.293/26
2009RP SinghDC162318.1315.506.984/22
2008Sohail TanvirRR112212.0911.226.466/14


*  ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार दोनों ही गेंदबाज़ सबसे अधिक (2 बार) पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी हैं।

तो यह थे आईपीएल में पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाज़। 

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

1 week ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

1 week ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

2 weeks ago

दिलजीत दोसांझ को फैन के साथ किया गया फ्रॉड, सिंगर के इस कदम ने जीता सबका दिल

Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…

2 weeks ago

आखिर क्या है वायु कोण दोष? जानिए ये कैसे होता है और इसके प्रभाव क्या हैं?

Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…

4 weeks ago