IPL

इन दिग्गज खिलाड़ियों ने जीते हैं आईपीएल में सर्वाधिक बार मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड्स

Most Man of the Match in IPL in Hindi: आईपीएल को बीसीसीआई के द्वारा साल 2008 में शुरू किया गया था और अब तक इसके 17 संस्करणों को सफलता पूर्वक आयोजित किया गया है। आईपीएल को शुरुआत में बल्लेबाजों का खेल माना जाता है लेकिन समय के साथ इसमें बदलाव हुआ और अब गेंदबाजों ने भी अपने नाम के झंडे गाड़े हैं। आईपीएल के अंदर खिलाड़ियों के द्वारा बहुत से रिकॉर्ड बनाये और तोड़े गए हैं, किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं तो किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है। आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल में सबसे अधिक मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड्स जीतने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे।

ये हैं आईपीएल में सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी (Most Man of the Match in IPL in Hindi)

5. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)

Image Source: ESPNcricinfo

मिस्टर 360′ के नाम से पूरे विश्व में मशहूर एबी डी विलियर्स मैदान के अंदर अपनी अजीबो गरीब शॉट सलेक्शन के लिए पूरे विश्व में मशहूर हैं। एबी डी विलियर्स की गिनती उनके समय के सबसे ख़तरनाक़ बल्लेबाज़ों में की जाती थी। एबी डी विलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 184 मैचों की 170 पारियों में 39.70 की बेहतरीन औसत और 151.68 के विध्वंसक स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाये हैं। इस दौरान एबी डी विलियर्स के बल्ले से 3 शतकीय और 40 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 133 रन है। आईपीएल में एबी डी विलियर्स के नाम 25 मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड्स दर्ज हैं। 25 मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड्स के साथ एबी डी विलियर्स सबसे अधिक मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में पहले पायदान पर हैं।

4. क्रिस गेल (Chris Gayle)

Image Source: myKhel

फ्रेंचाइजी क्रिकेट की दुनिया के सबसे खूंखार बल्लेबाज़ क्रिस गेल मैदान के अंदर अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली और लम्बे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 142 मैचों की 141 पारियों में 39.72 की शानदार औसत और 148.96 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाये हैं। इस दौरान क्रिस गेल के बल्ले से 6 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 175 रन है। आईपीएल में क्रिस गेल के नाम 22 मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड्स दर्ज हैं। 22 मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड्स के साथ क्रिस गेल सबसे अधिक मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में दूसरे पायदान पर हैं।

3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Image Source: Scroll.in

रोहित शर्मा का नाम आईपीएल इतिहास के सबसे सफलतम कप्तानों और बल्लेबाज़ों में लिया जाता है। रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट ने आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी से हटा दिया है और ये अब एक बल्लेबाज की हैसियत से खेलते हैं। मौजूदा समय में रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा ने अपने अभी तक के आईपीएल करियर में खेले गए 257 मैचों की 252 पारियों में 29.7 की औसत और 131.1 की स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 2 शतकीय और 43 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं। रोहित शर्मा को इनके अभी तक के करियर में कुल 19 मैन ऑफ मैच अवार्ड्स मिले हैं।

2. डेविड वार्नर (David Warner)

Image Source: Hindustan Times

डेविड वार्नर का नाम आईपीएल के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ों में लिया जाता है। डेविड वार्नर का नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ साथ फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी किसी भी खेल प्रेमी के लिए अछूता नहीं है। डेविड वार्नर ने अपने अभी तक के आईपीएल करियर में खेले गए 184 मैचों की 184 पारियों में 40.05 की औसत और 139.8 की स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाए हैं। इस दौरान डेविड वार्नर के बल्ले से 4 शतकीय और 62 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। डेविड वार्नर को आईपीएल में कुल 18 मैन ऑफ द मैच अवार्ड्स मिले हैं और इन 18 अवार्ड्स के साथ डेविड वार्नर सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच अवार्ड्स जीतने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे पायदान पर हैं।

1. विराट कोहली (Virat Kohli)

Image Source: India Today

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से हैं। विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी शानदार खेल दिखाया है। विराट कोहली ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 252 मैचों की 244 पारियों में 38.7 की औसत और 132.00 के स्ट्राइक रेट से 8004 रन बनाए हैं। इस दौरान आईपीएल में विराट कोहली के बल्ले से 8 शतकीय और 55 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। विराट कोहली को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आईपीएल में 18 मर्तबा मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है और ये सबसे अधिक यह अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में पाचवें पायदान पर हैं।

ये हैं IPL इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी, नंबर 3 के नाम दर्ज हैं टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Share
Published by
Adarsh Tiwari

Recent Posts

देश के कोने-कोने में हैं भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर जानिए दक्षिण भारत के कुछ प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर

Famous Krishna Temples in South India: पूरी सृष्टि के स्वामी व पालनहार भगवान श्रीकृष्ण की…

5 days ago

आखिर क्यों मनाई जाती है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानिए इसके पीछे की कहानी

Janmashtami Vrat Katha in Hindi: जन्माष्टमी का उत्सव विश्व के हर एक कोने में बड़ी…

5 days ago

ट्रेंड कर रही हैं राधा-कृष्ण वाली ज्वेलरी डिजाइन, साड़ी से लेकर सूट तक सब में लगेंगी बेस्ट

Radha-Krishna Jewellery Design: राधा-कृष्ण की जोड़ी को प्रेम की निशानी माना जाता है। कहा जाता…

5 days ago