International Cricketers Will Miss IPL 2021: दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। क्रिकेट फैंस भी उन्हें खेलते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खासकर ऑक्शन(IPL Auction 2021) के पूरा हो जाने के बाद खिलाड़ियों के साथ फैंस की भी बेताबी IPL के लिए अब बढ़ती हुई देख रही है। हालांकि, कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें इस बार हम आईपीएल में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे(International Cricketers Will Miss IPL 2021)।
कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें चोट लग गई है, तो कई खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी निभा रहे हैं। कई खिलाड़ी अपने देश की टीम की ओर से सीरीज खेलने में व्यस्त रहने वाले हैं, जिस वजह से आईपीएल में वे हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। एक नजर डालते हैं इन्हीं खिलाड़ियों पर:
डेविड वॉर्नर(David Warner) आस्ट्रेलिया के ओपनर हैं। वे सनराइजर्स के पूर्व कप्तान भी रहे हैं। हालांकि, इस बार आईपीएल में ये भी नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि ग्रोइंग इंजरी का वे शिकार हो गए हैं और उन्हें 6 से 9 महीने तक आराम करने की सलाह मिली हुई है। ऐसे में मुश्किल ही है कि वे IPL 2021 में खेलते हुए नजर आएं।
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के लिए इन्हें चुना है, लेकिन ये श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज के लिए अपनी टीम बांग्लादेश के साथ खेलने वाले हैं। इस वजह से आईपीएल में ये नहीं खेल पाएंगे। रहमान(Mustafizur Rahman) ने देश के लिए खेलने को गर्व की बात बताया है और कहा है कि इससे बढ़कर कुछ भी नहीं हो सकता। राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ रुपये में रहमान को खरीदा था, लेकिन अब उन्होंने राजस्थान को अपने नहीं खेलने के बारे में बता दिया है।
मुंबई के बाद अब ये IPL में बेंगलुरु की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनका शुरू के मैचों में खेल पाना मुमकिन नहीं है। उसकी वजह यह है कि साउथ अफ्रीका के जिन खिलाड़ियों के नाम घरेलू सीरीज में शामिल किए गए हैं, उनमें से ये भी एक हैं। इनके अलावा घरेलू सीरीज में खेलने के लिए डेविड मिलर, काशिगो रबाडा और फ्रैफ डुप्लेसिस जैसे नाम भी शामिल हैं।
दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन(Dale Steyn) भी इस बार IPL में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी के लिए उन्हें आईपीएल 2020(IPL 2020) में खेलते हुए देखा गया था, लेकिन वे कुछ ही मैच खेल सके थे। तीन मैच में केवल एक ही विकेट लेने की वजह से उनके भविष्य को लेकर तभी सवाल उठने शुरू हो गए थे। इस बार इन्होंने पहले ही अपना नाम आईपीएल से वापस ले लिया था।
ये ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं, लेकिन IPL 2021 में इन्हें खेलते हुए देखने का मौका नहीं मिलेगा। वह इसलिए कि 2020 के समाप्त होने के बाद ही शेन वाटसन ने क्रिकेट के सभी प्रकार से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी थी। इससे यह साफ हो गया था कि आईपीएल में भी शेन वाटसन अब खेलते हुए नहीं दिखेंगे। वैसे शेन वाटसन आईपीएल 2020 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।
आईपीएल 2020 में इस बार हम श्रीलंका के किसी भी खिलाड़ी को खेलते हुए नहीं देखेंगे, क्योंकि उनके खिलाड़ियों पर आईपीएल की किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। यहां तक कि अंजना मैथ्यूज और मेंडिस जैसे खास खिलाड़ी भी ऑक्शन मैं टिक नहीं पाए। हालांकि, श्रीलंका के पूर्व कप्तान संगकारा ने दो बड़ी सीरीज में खिलाड़ियों के व्यस्त होने को इसकी वजह बताई है। दूसरी ओर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा है कि ये खिलाड़ी आईपीएल के मिनी ऑप्शन में बिकते हुए दिख जाएंगे।
यह भी पढ़े
इस तरह से ये खिलाड़ी आईपीएल 2021 में खेलते हुए नहीं दिखेंगे और इनके फैंस इन्हें जरूर मिस करेंगे।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…