Image Source: scroll.in
Joe Root steps down as England Test captain: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर कहे जाने वाले जो रूट (Joe Root) ने बड़ा फैसला लिया है. 15 अप्रैल को जो रूट ने इंग्लैंड टीम की टेस्ट कप्तानी को छोड़ने का फैसला लिया है. साल 2017 में उन्होंने टीम की कप्तानी संभाली थी. एलिस्टेयर कुक के बाद जो रूट को कप्तानी सौंपी गई थी और हाल ही में रूट की कप्तानी में इंग्लैंड टीम को एशेज सीरीज में 0-4 से हार भी झेलनी पड़ी थी. एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया जहां टीम को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेली और तब टीम इंडिया ने 4 टेस्ट की सीरीज इंग्लैंड पर 2-1 से बढ़त बनाई थी, हालांकि इसमें एक टेस्ट बाकी है जो इसी साल जुलाई में होने की संभावना है.
31 वर्षीय जो रूट ने साल 2017 से लेकर अब तक 64 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने इंग्लैंड टीम की कप्तानी की और इसमें 27 मैच वे जीते, हालांकि 26 में हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान टीम की जीत का प्रतिशत भी 42.18 का था और बतौर कप्तान जो रूट ने 46.44 की औसत से करीब 5295 रन बनाए. रूट ने 14 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं.
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…