Image Source: aaj tak
KKR Appoint Shreyas Iyer As New Captain: आईपीएल के इस नए सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहेगा। इस बार कई टीमों के स्ट्रक्चर में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मेगा ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सभी टीमें अपने प्लेयर्स की सूची जारी कर रही हैं। इसी क्रम में अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने कप्तान के नाम की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है।
श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 में केकेआर की टीम के कप्तान होंगे। श्रेयस अय्यर को केकेआर ने मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। श्रेयस इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के भी कप्तान रह चुके हैं।उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम उप-विजेता रही थी। पिछले सीजन में केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन थे, उन्हें फ्रेंचाइजी टीम ने रिटेन नहीं किया था। इयोन मोर्गन इस बार मेगा ऑक्शन में थे, लेकिन अनसोल्ड रहे।
केकेआर के हेड कोच मैक्कलम ने श्रेयस की तारीफ करते हुए कहा, ‘भारत के फ्यूचर लीडर्स में से एक श्रेयस अय्यर को लेकर हम काफी खुश हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी स्किल्स हम देख चुके हैं और मैंने इसका लुत्फ उठाया है।’ श्रेयस अय्यर ने कप्तान बनने पर कहा, ‘यह मौका पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आईपीएल में दुनिया भर से अलग-अलग दिग्गज खिलाड़ी खेलने आते हैं, मैं इस टीम की कप्तानी करने को लेकर रोमांचित हूं।’
श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, मोहम्मद नबी, चमिका करुणारत्ने, टिम साउदी, उमेश यादव, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिख सलाम, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, रमेश कुमार।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…