Major Car Accident Of Sportsperson In Hindi: क्रिकेट के खेल में हर एक खिलाड़ी की मंशा रहती है की वह अपने टीम और राष्ट्र के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाए। खेलते वक़्त लगभग हर एक खिलाड़ियों को इंजरी से सामना करना पड़ता है, इंजरी के बाद कुछ खिलाड़ी बहुत अच्छे तरीके से बाउंस बैक करते हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी इंजरी के सामने घुटने तक देते हैं। जब भी किसी खिलाड़ी को इंजरी होती है तो यह उस खिलाड़ी के साथ साथ उसकी टीम के लिए भी बहुत बड़ी क्षति होती है।
अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना का शिकार हुए हैं, कार एक्सीडेंट की वजह से ऋषभ पंत मौजूदा समय में खेल से पूरी तरह से बाहर हैं। आज के इस लेख में भी हम आपको क्रिकेटर्स के साथ हुए कुछ ऐसे ही दर्दनाक हादसों के बारे में बताएँगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत 30 दिसंबर को जब अपने घर जा रहे थे तो रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट की वजह से ऋषभ पंत के पैर, सिर और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं, गंभीर चोटों की वजह से ऋषभ पंत 6 महीने के लिए खेल से दूर हो गए हैं। ऋषभ पंत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो साझा की है और उस फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है की वो अपनी चोटों से रिकवर हो रहे हैं।
पूर्व इंग्लिश कप्तान एंड्र्यू फ्लिंटॉफ भी कार दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। 13 दिसंबर 2022 को बीबीसी के लिए एक एडवर्टाइज़मेंट वीडियो शूट करते वक़्त फ्लिंटॉफ कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। इसके अलावा भी साल 2019 में यॉर्कशायर में एंड्र्यू फ्लिंटॉफ एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुए थे।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स की मृत्यु एक सड़क दुर्घटना में हुई थी। 14 मई 2022 को क़्वीन्सलैंड में एक नदी पुल के संमीप एंड्रयू सायमंड्स की कार अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसकी वजह से घटना स्थल पर ही एंड्रयू सायमंड्स की मृत्यु घोषित हो गयी। क़्वीन्सलैंड पुलिस की मानें तो एंड्रयू सायमंड्स उस दिन नशे में धुत थे।
बड़ौदा की महिला क्रिकेट टीम की बस भी एक बार सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुकी है, 21 अक्टूबर 2022 को मैच समाप्त होने के बाद जब सभी महिला खिलाड़ी बस में सवार होकर एयरपोर्ट की ओर जा रही थी तो विशाखापत्तनम के हाइवे में बस और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गयी। इस एक्सीडेंट में कुछ महिला खिलाडियों और टीम मैनेजर को चोटें आई थीं।
रुडोल्फ कोएर्टजन एक क्रिकेट अंपायर थे। रुडोल्फ कोएर्टजन की मृत्यु एक भीषण सड़क हादसे में हो गयी है। 9 अगस्त 2022 को दोस्तों के साथ एक रोड ट्रिप में रुडोल्फ कोएर्टजन की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, इस भीषण सड़क हादसे में रुडोल्फ कोएर्टजन के साथ उनके तीन दोस्तों को भी मृत घोषित किया गया था
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…