Rohit Sharma On Ravichandran Ashwin: बंगलौर में खेला गया भारत श्रीलंका टेस्ट मैच सीरीज कई मायनों में खास बन गया है। इस टेस्ट सीरीज में एक बार फिर टीम इंडिया ने जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए श्रीलंका का 2- 0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। भारत ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में 238 रनों से हराया। जीत के लिए मिले 447 रनों के लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम पूरा नही कर पाई और अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 208 रनों पर ही सिमट कर रह गयी। मैच में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने शतक जमाया लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
दो मैचों की इस सीरीज में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत काफी अच्छे फॉर्म में दिखे। लेकिन सही मायनों में अगर ये टेस्ट सीरीज किसी खिलाड़ी के लिए याद की जयेंगी तो वो रविचंद्रन अश्विन होंगे। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में सौ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने आश्विन की कप्तान रोहित शर्मा ने भी जमकर तारीफ करते हुए कहा, ‘जब भी हम उसे गेंद देते हैं, वह मैच जिताने वाला प्रदर्शन करता है. वे निश्चित रूप से ऑल टाइम ग्रेट हैं इस बात में कोई शक नहीं हैं।’
जब रोहित शर्मा अश्विन की तारीफ कर रहे थे तब आश्विन काफी इमोशनल नजर आए. पूरे टाइम वो सिर नीचे झुकाए खड़े नजर आये। रोहित ने आगे कहा, ‘अभी उसका लंबा कैरियर बचा है और हमें यकीन है कि वह ऐसा प्रदर्शन करता रहेगा। हम गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने की आदत डाल रहे हैं. दर्शकों की मौजूदगी से यह और खास हो गया.’
अश्विन अब तक 113 वनडे मैचों में 151 विकेट, 86 टेस्ट मैचों में 442 विकेट और 51 टी20 मैचों में 61 विकेट ले चुके हैं।इसके अलावा उन्होंने आईपीएल के 167 मैचों में भी 145 विकेट लिए हैं।
यह भी पड़े
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…