S SreeSanth Announced His Retirement: एक वक्त था जब शांताकुमारन श्रीसंत क्रिकेट जगत के जगमगाते हुए सितारे थे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में अहम भूमिका भी निभाई थी। बाद में उनका नाम कई विवादों में सामने आया और फिर उन्हें मैच फिक्सिंग के आरोप में बैन कर दिया गया। लेकिन श्रीसंत लगातार अपने लिए लड़ते रहे। बैन हटने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में फिर से वापसी की। जिसके बाद सबको लगने लगा था कि वो एक बार फिर टीम इंडिया का भी हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन अचानक उनके रिटायरमेंट के फैसले ने सबको चौंका दिया।
39 साल के श्रीसंत के अचानक रिटायरमेंट के फैसले से उनके फैन्स बेहद निराश हैं। श्रीसंत ने बुधवार 9 मार्च को क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और उसके बाद लाइव आकर अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। अपने लाइव वीडियो के दौरान श्रीसंत काफी इमोशनल दिखे। इस वीडियो में वे बहुत ज्यादा दुखी नजर आए लेकिन उन्होंने अपनी आंखों से आंसू नहीं निकलने दिए।
श्रीसंत कई बार ये जता चुके हैं कि वो अभी और क्रिकेट खेलना चाहते हैं। लेकिन आखिरकार हालातों के आगे मज़बूर होकर उन्होंने रिटायर होने का डिसीजन ले लिया। लगातार दो बार आईपीएल ऑक्शन में अनदेखी और बढ़ती उम्र के कारण आखिरकार उन्होंने खुद ही अपने करियर पर ब्रेक लगा दिया। बैन हटने के बाद से वो घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खेलते नज़र आए थे। और उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वो एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करेंगे, मगर ऐसा हो न सका।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…