Shubman Gill Net Worth In Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल मौजूदा समय के सबसे चर्चित लाडियों में से एक हैं। उनकी इस चर्चा का मुख्य कारण उनका हालिया फॉर्म है। पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका को निभाते हुए शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन को अंजाम दिया है।
शुभमन गिल ने बांग्लादेश के विरुद्ध एक टेस्ट मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली थी , उसके बाद श्रीलंकाई टीम के विरुद्ध खेली गयी 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में शुभमन ने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 207 रन बनाये थे। श्रीलंकाई टीम के बाद शुभमन गिल कीवियों के ऊपर कहर बन कर टूट पड़े और 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में 350 रन बनाये थे, वनडे के बाद शुभमन ने 3 मैचों की टी 20 श्रृंखला में भी एक शतक की मदद से 144 रन बनाये थे। टी 20 श्रृंखला में शतक लगाते ही शुभमन गिल क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शतक लगाने वाले पाँचवें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अनुसार एक टेस्ट मैच खेलने के लिए खिलाडी को 15 लाख रुपये, वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये और टी 20 क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों को प्रति मैच 3 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है। शुभमन गिल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण साल 2019 में किया था, डेब्यू मैच से लेकर अभी तक में 13 टेस्ट, 21 वनडे और 6 टी 20 मैच खेले हैं। जिसका मतलब यह है की महज 4 साल के अंतर्राष्ट्रीय करिएर के अंदर ही शुभमन गिल ने 3 करोड़ 39 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है। इसके अलावा शुभमन गिल ने 40 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं जिसके लिए उन्हें प्रत्येक मैच मैच के लिए 2.4 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है साथ ही शुभमन गिल का बोर्ड के साथ सालाना अनुबंध भी 1 करोड़ रुपये का है।
शुभमन गिल को साल 2022 के आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस ने 8 करोड़ रुपये में ख़रीदा था और इतने ही पैसों में उन्हें 2023 के सीजन के लिए रिटेन किया गया है। इसके पहले कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलने के लिए प्रत्येक साल इन्हे 1 करोड़ 80 लाख रुपयों का भुगतान किया जाता था, शुभमन ने कोलकाता के लिए 4 सीजन में भाग लिया था। आईपीएल में खेलते हुए शुभमन गिल ने 23 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल Nike, JBL, CEAT, Cinthol, Vivo और जिलेट जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स को भी एंडोर्स करते हैं, पंजाब में भी शुभमन गिल के नाम कुछ संपत्ति है और वो रेंज रोवर और महिंद्रा थार जैसे लग्जरी वाहनों को भी अपने गैराज में रहते हैं। एक रिपोर्ट्स की माने तो मौजूदा समय में शुभमन गिल नेट वर्थ करीब 31 करोड़ रूपये है। जिस हिसाब से शुभमन गिल परफॉर्मेंस दे रहे हैं तो बहुत ही जल्द ही उनकी ब्रांड वैल्यू और नेट वर्थ बढ़ सकती है।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…