Sports Stars Who Invest On Unnecessary Things In Hindi: .इंसान के पास जब जरुरत से ज्यादा पैसा आ जाता है तो वह उन पैसों को कहीं न कहीं खर्च करने के बारे में विचार जरूर करता है। अब यदि पैसा खर्च करना ही है तो वह उसे किसी सार्थक जगह पर लगाए, लेकिन नहीं महँगी लाइफ स्टाइल को दिखाने के चक्कर में कभी कभी अमीर लोग कुछ ऐसी चीज़ों में पैसे निवेश कर देते हैं जिनमें हम जैसे साधारण लोग एक पैसा भी निवेश न करें। फिजूलखर्ची में यही हाल स्पोर्ट्स स्टार का भी है।
अपने खेल के प्रदर्शन के दम पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे स्पोर्ट्स स्टार फालतू की चीज़ों पर करोडो रुपये बहा चुके हैं। पैसा भले ही हमारा न हो लेकिन अगर कोई इंसान फिजूलखर्ची करेगा तो गुस्सा आना स्वाभाविक है। आज के इस लेख में भी हम आपको कुछ ऐसे ही स्पोर्ट्स स्टार के बताने जा रहे हैं जिन्होंने फिजूलखर्ची में महारथ हासिल की है।
जैसा की सभी लोगों को पता है की पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टैटू के शौक़ीन हैं, लेकिन बहुत से लोगों को ये नहीं पता होगा की विराट कोहली महँगी घड़ियों का भी शौक रखते हैं। एक बार किसी कार्यक्रम के अंदर विराट कोहली को Sapphire Dial वाली Rolex Daytona Rainbow Everose Gold की घड़ी पहने हुए देखा गया था, भारतीय बाजार के अंदर इस घडी की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये है। इतने पैसे एक घड़ी में निवेश करने के बज़ाय इंसान एक अच्छा फ़्लैट खरीद सकता है।
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अक्सर ही अपनी घड़ियों और कारों की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। जब बात फिजूलखर्ची की आ जाये तो उसमें भी हार्दिक पंड्या कभी पीछे नहीं हटते हैं, एक बार हार्दिक पंड्या ने एक खास पायजामा खरीद डाला और उस पायजामा की कीमत 2 लाख रुपये बताई गयी थी। हार्दिक पंड्या के द्वारा ख़रीदा गया पायजामा मशहूर क्लॉदिंग ब्रांड Dolce And Gabbana का है।
आपको यह बात सुनकर थोड़ी अटपटी जरूर लगेगी लेकिन एक बार मार्क्विस डेनियल नाम के एक बास्केट बाल खिलाड़ी ने खुद को ही एक डायमंड-क्लैड पेंडेंट हेड गिफ्ट किया था। इस डायमंड-क्लैड पेंडेंट हेड की कीमत का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।
फुटबॉल प्रेमी इस स्वीडिश खिलाड़ी को फुटबॉल का भगवान मानते हैं। खैर, इस महान फुटबॉलर ज़्लाटन इब्राहिमोविक ने अपने लिए एक चर्च को खरीद लिया था और बाद में चर्च को रेनोवेट करके खुद के लिए एक सुन्दर घर में तब्दील कर लिया।
जब बात फिजूलखर्ची पर आ गयी है तो उसमें चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक रोमन अब्रामोविच का नाम कैसे पीछे रह सकता है, अब्रामोविच ने एक बार अजरबैजान की राजधानी बाकु में शुशी पर करीब £40,000 पाउंड खर्च किये थे।
प्रसिद्ध फुटबॉलर डिडिएर ड्रोग्बा भी फिजूलखर्ची करने के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं, डिडिएर ड्रोग्बा को गोल्ड से इतनी मोहब्बत है की इन्होने आइवरी कोस्ट में एक सोने की खान ही खरीद डाली थी। इस सोने की खान की अनुमानित कीमत करीब £1 बिलियन डॉलर थी।
तो यह थे फिजूलखर्ची में महारथ हासिल करने वाले कुछ चुनिंदा “स्पोर्ट्स स्टार्स”।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…