स्पोर्ट्स

भारतीय फुटबॉल के मेसी कहे जाने वाले सुनील छेत्री ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए इनके जीवन और नेटवर्थ के बारे में

Sunil Chhetri Net Worth in Hindi: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सुनील छेत्री ने अपने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल करियर को विराम लगाने के बारे में सोच लिया है। सुनील छेत्री ने अपने करियर का आखिरी मैच कुवैत के खिलाफ कोलकाता के मैदान में खेला है। सुनील छेत्री मौजूदा समय में चौथे सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में गोल करने वाले खिलाड़ी हैं और इसके साथ ही वो देश के सबसे अधिक गोल करने वाले फुटबॉलर हैं। सुनील छेत्री ने करीब 19 सालों तक फुटबॉल में देश का प्रतिनिधित्व किया है। आज के इस लेख में हम आपको सुनील छेत्री के प्रारंभिक जीवन, प्रोफेशनल जीवन और कुल नेटवर्थ के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Sunil Chhetri Net Worth8.50 Cr
Age:39 Years
Born:3 August 1984
Gender:Male
Country of Origin:Andhra Pradesh
Source of Wealth:Football Salary, lucrative Endorsements, and
Strategic Business Ventures
Last Updated:June 2024

सुनील छेत्री का प्रारंभिक जीवन

Image Source: IFTWC

सुनील छेत्री का जन्म 3 अगस्त 1984 के दिन मौजूदा तेलंगना के सिकंदराबाद में हुआ था। इनके पिता केबी छेत्री इंडियन आर्मी में थे और ये फुटबॉल खेलते थे और इनकी माता ने भी नेपाल के लिए फुटबॉल खेला है। एक आर्मी मैन का बेटा होने की वजह से इन्होंने देश के कई हिस्सों का भ्रमण किया है लेकिन इसका जरा भी प्रभाव इनके फुटबॉल के ऊपर नहीं पड़ा।

साल 2005 में किया अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण

स्टार भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में अपना डेब्यू साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था और इसके बाद ये लगातार टीम का हिस्सा बने रहे। इन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 94 गोल किए हैं। फुटबॉल में बेहतरीन प्रदर्शन करने की वजह से भारत सरकार की तरफ से इन्हें साल 2011 में अर्जुन पुरुस्कार और साल 2019 में इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

करोड़ों के बंगले में रहते हैं सुनील छेत्री

भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री बैंगलुरु के एक आलीशान घर में रहते हैं और इस घर की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए है। इसके अलावा इन्हें मंहगी और लग्जरी कारों का भी शौक है। मौजूदा समय में सुनील छेत्री के पास ऑडी A6, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा स्कॉर्पियो, किया सेल्टॉस जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। कमाई के लिए सुनील छेत्री प्रोफेशनल फुटबॉल के अलावा कई प्रकार के ब्रांडस को भी प्रमोट करते हुए दिखाई देते हैं। इन्होंने कुछ समय पहले ही मशहूर स्पोर्ट्स ब्रांड प्युमा के साथ 3 सालों का करार किया था। ये फायरबोल्ट बैंड के ब्रांड एंबेसडर हैं और इसके जरिए इनकी मोटी कमाई होती है।

सुनील छेत्री की कुल नेटवर्थ(Sunil Chhetri Net Worth in Hindi)

दिग्गज भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री की मौजूदा समय में कुल नेटवर्थ करीब (Sunil Chhetri Net Worth) 8.50 करोड़ रुपए है। इसमें इनकी सभी चल और अचल संपत्तियों के ब्यौरे शामिल हैं।

Facebook Comments
Admin

Recent Posts

कुछ इस प्रकार से करें कार के एसी की देखभाल, ऐसे कम होगी मेंटेनेंस

Car AC Care Tips in Hindi: मौजूदा समय में हर एक कार के अंदर एसी…

4 days ago

इस विधि से घर पर बनाएं नेपाल की फेमस डिश चुकैनी, स्वाद के साथ बढ़ाएगी सेहत

Chukauni Recipe in Hindi: चुकैनी नेपाल की बहुत ही प्रसिद्ध डिश है इसे दही और…

4 days ago