स्पोर्ट्स

विराट कोहली बने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले दुनिया के छठें खिलाड़ी, जानें कौन है टॉप 5 में (Virat Kohli records as Captain)

Virat Kohli Records as Captain: विराट कोहली (Virat Kohli)…..जिन्होने क्रिकेट जगत में वो मुकाम हासिल किया है जो इतने कम समय में कुछ ही लोग कर पाते हैं। आज भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर है तो वही हर मैच में भारतीय खिलाड़ी नित नए कीर्तिंमान खड़े करते जा रहे हैं। हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच पूरी हुई टेस्ट सीरीज़ में भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नया इतिहास रचते हुए कप्तान के तौर पर अपने करियर में 5000 टेस्ट रन पूरे किए हैं l ऐसा करने वाले वो दुनिया के छठें कप्तान हैं। यानि उनसे पहले ऐसा करने वाले विश्व क्रिकेट के विभिन्न देशों के कुछ ही धाकड़ बल्लेबाज व बेहतरीन कप्तान का नाम शामिल है और इस लिस्ट में अब विराट कोहली भी शामिल हो गए हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे उन 6 कप्तानों के बारे में जिन्होने टेस्ट में 5000 से ज्यादा रन मारकर ये मुकाम हासिल किया है। इस विशिष्ट क्लब में शामिल हैं l

1. ग्रीम स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका (8659 रन)

patrika

इस लिस्ट में अब तक के इतिहास में टॉप पर नाम आता है दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ का। जिन्होने 2002 से 2014 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धाक जमाए रखी। 109 टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तानी करने वाले ग्रीम स्मिथ ने 193 पारियों में 8, 659 रन बनाए है l जो किसी भी कप्ताने के तौर पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इस दौरान उन्होने 25 टेस्ट शतक जड़े जिनमें 277 उनका सर्वाधिक स्कोर है l

2. एलेन बॉर्डर, ऑस्ट्रेलिया (6623 रन)

newsstate

इस लिस्ट में दूसरे नंबर आता है ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर का नाम। जिन्होने बतौर कप्तान टेस्ट मैचों में 6,623 रन बनाए हैं। 1978 से 1994 तक एलेन बॉर्डर ने टेस्ट क्रिकेट खेला और कप्तान रहते हुए एलेन बॉर्डर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इतना ही नहीं बल्कि एलेन बॉर्डर एक समय में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड रखने वाले बल्लेबाज भी रह चुके हैं l पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान एलेन बॉर्डर ने बतौर कप्तान 93 टेस्ट मैच में 6,623 रन बनाएl एक कप्तान के तौर पर उन्होने 205 रन का सर्वाधिक स्कोर भी बनाया है। सभी टेस्ट मैचों में उन्होने 15 शतक और 36 अर्धशतक लगाए ।

3. रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया (6542 रन)

sportzwiki

ऑस्ट्रेलिया बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 5 हज़ार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में ऑस्ट्रेलिया के दिगज्ज रिकी पोंटिंग का भी नाम शामिल हैl तकरीबन 13 हज़ार से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले पॉन्टिंग ने बतौर कप्तान 6,542 रन बनाए l 1995-2012 की अवधि के बीच रिकी पोंटिंग ने 77 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है l इन 77 मैच के 140 पारी में पॉन्टिंग का बल्लेबाजी औसत 51.51 का रहा है और सर्वाधिक स्कोर 209 रहा l इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं।

4. क्लाइव लॉयड, वेस्टइंडीज (5233 रन)

sportzwiki

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं वेस्टइंडीज़ के कप्तान क्लाइव लॉयड। 1966 से 1984 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले क्लाइव लॉयड ने कुल 74 टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की कप्तानी की है l इन 74 टेस्ट मैचों की 111 पारियों में 51.30 की औसत से उन्होंने कुल 5233 रन बनाए l इस दौरान उन्होंने 242 के सर्वाधिक स्कोर के साथ 14 शतक और 27 अर्धशतकीय पारी खेली है l

5. स्टीफन फ्लेमिंग, न्यूजीलैंड (5156 रन)

newindianexpress

बतौर कप्तान 5 हज़ार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग का नाम चौथे नंबर पर आता है। 1994 से 2008 तक फ्लेमिंग ने 80 टेस्ट मैचों में 5,156 रन बनाए इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 274 रहा l अपने 80 टेस्ट मैचों में फ्लेमिंग ने 8 शतक और 31 अर्धशतक लगाए।

6. विराट कोहली, भारत (5104 रन)

indiatoday

भारतीय खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं है और ये बात भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने साबित कर दी है। वो इस लिस्ट में छठें नंबर पर शामिल हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में जीत हासिल करने के बाद ये रिकॉर्ड कोहली ने अपने नाम किया है। कोहली ने 2011 में भारत की तरफ से टेस्ट मैच खेलने की शुरूआत की थी। विराट कोहली ने अभी तक 53 टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की है l इन 53 टेस्ट मैच में 254 नाबाद के अधिकतम स्कोर के साथ कोहली ने अब तक कुल 20 शतक और 12 अर्धशतक बनाए हैं।

Facebook Comments
Pooja Choudhary

Share
Published by
Pooja Choudhary

Recent Posts

मंदिर में मिले फूल को इन स्थानों पर रखने से होगी बरकत, बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

Maa Laxmi Ko Kaise Prasan Kare: जब आप किसी मंदिर में भगवान के दर्शन के…

2 days ago

35 फिल्मों में नजर आई बॉलीवुड की हीमैन और ड्रीम गर्ल की जोड़ी, जानिए कितनी हुईं हित तो कितनी फ्लॉप

Dharmendra and Hema Malini`s Famous Movie: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी…

2 days ago

साल 2024 में किस दिन मनाई जाएगी शनि जयंती, जानिए पूजन से संबंधित सभी जानकारी

Shani Dev Jayanti Kab Hai : ज्योतिष और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भगवान शनि देव की…

2 days ago

इस मेथड से बनाएं हेल्दी किटो बर्गर, स्वाद के साथ बढ़ाए रखें सेहत का विशेष ध्यान

Keto Burger Recipe in Hindi : पिछले कुछ वर्षों में स्ट्रीट फूड्स ने हर एक…

7 days ago

एस्ट्रोलॉजर कैसे बनें? विस्तार से जानिए एस्ट्रोलॉजी से जुड़ी हुई सभी बातों के बारे में

Astrologer Kaise Bane: एस्ट्रोलॉजी जिसे आमतौर पर बोलचाल की भाषा में ज्योतिषी या ज्योतिष विज्ञान…

7 days ago

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

2 weeks ago