Image Source: sportsrush.com
Yuvraj Singh Gifts Virat Kohli Golden Boot: विराट कोहली अब भारतीय क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ चुके हैं। अब वो टीम में एक बल्लेबाज के तौर पर जुड़े हुए हैं। हर किसी ने उन्हें उनके आने वाले फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं दी हैं। अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी विराट के लिए एक इमोशनल चिट्ठी लिखी है। युवराज और विराट भले ही अब एक टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन दोनों के बीच की बॉन्डिंग आज भी बहुत अच्छी है। अपनी इस चिट्ठी के साथ ही उन्होंने विराट के लिए एक स्पेशल गिफ्ट भी भेजा है।
विराट के नाम अपनी चिट्ठी में युवराज ने लिखा है, ‘विराट, मैंने तुम्हें एक क्रिकेटर के साथ ही एक अच्छे इंसान के तौर पर भी खुद को बेहतर बनाते हुए देखा है। एक ऐसा लड़का, जो नेट्स पर दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, वह अब खुद नई जनरेशन के लिए लीजेंड बन गया है। फील्ड पर तुम्हारा समर्पण और अनुशासन ही है जो आज देश के हर युवा को बैट उठाकर इस नीली जर्सी में खेलने के लिए प्रेरणा देता है। तुमने साल दर साल क्रिकेट के लेवल को नई ऊंचाइयां दी और अपने पूरे करियर में कई उपलब्धियां भी हासिल की। मुझे ये कहने में कोई हिचक नहीं है कि तुम एक महान कप्तान और जबर्दस्त लीडर रहे।’
अपनी इस चिट्ठी में युवराज ने अपने मस्ती भरे दिनों को याद करते हुए लिखा, ‘मैं आगे भी आपकी और नई उपलब्धियां देखना चाहता हूं। मुझे इस बात की भी खुशी है कि एक साथी खिलाड़ी से ज्यादा हमने दोस्ती का रिश्ता बनाया है। साथ रन बनाना, लोगों की टांगे खींचना, मजेदार खाना खाना, पंजाबी गानों पर डांस करना और साथ में खिताब जीतना, हमने यह सबकुछ साथ किया है। मेरे लिए तू हमेशा मेरा चीकू रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली। हमेशा अपने अंदर वह आग जलाए रखना। तुम सुपरस्टार हो, तुम्हारे लिए खास गोल्डन बूट, अपने देश को ऐसे ही गौरवान्वित करते रहना।’
यह भी पड़े
युवराज सिंह ही कोहली के साथ ही स्पोर्ट्स ब्रांड पूमा के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपनी इस इमोशनल पोस्ट के साथ ही कोहली को पूमा के स्पेशल एडिशन के गोल्डन जूते भी गिफ्ट किये हैं
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…