टेक्नोलॉजी

कंपनी का लोगो डिजाइन करते वक्त रखें इन चीजों का विशेष ध्यान, अन्यथा हो सकता है विशेष ध्यान

Apna Logo Kaise Banaye: लोगो किसी भी कंपनी का चेहरा होता है और आमतौर पर लोगो कंपनी के काम और उद्देश्य को परिभाषित करता है। यह लोगो कंपनी के हर एक प्रोडक्ट के ऊपर लगा हुआ रहता है और इसी लोगो से ही प्रोडक्ट की पहचान होती है। लोगो का प्रभाव तो इस कदर होता है कि, लोग ब्रांड का लोगो देखकर ही प्रोडक्ट खरीद लेते हैं और इसी वजह से कहा जाता है कि, कंपनी का लोगो बहुत अधिक महत्वपूर्ण होता है।

जब कोई इंसान नई कंपनी की शुरुआत करता है तो उसकी कोशिश रहती है कि, उसकी कंपनी खूब तरक्की करे और जमकर मुनाफा हो। इसी वजह से लोग अपनी कंपनी का लोगो बनाते हुए इस चीज का ध्यान रखते हैं कि, लोगो आकर्षक दिखे और लोग उस लोगो को देखकर आकर्षित हों। लेकिन बहुत लोग कंपनी के लिए लोगो बनाते वक्त कुछ छोटी गलतियाँ कर देते हैं और इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको लोगो बनाते वक्त ध्यान में रखनी है।

लोगो बनाते वक्त रखें इन चीजों का खास ध्यान(Apna Logo Kaise Banaye)

1. कलर का ध्यान रखें

कंपनी का लोगो बनाते वक्त कलर का विशेष ध्यान रखना चाहिए और कई लोग तो इसको बनाते वक्त एक ही कलर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप एक से अधिक रंग का उपयोग कर सकते हैं और ज्यादा रंग का इस्तेमाल करने से पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता है।

2. इस चिन्ह को करें नजरअंदाज

अगर आप अपनी कंपनी के लिए लोगो का निर्माण कर रहे हैं तो आपको ? चिन्ह का उपयोग लोगो में कहीं भी नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से निगेटिविटी फैलती है। इसी वजह से कंपनी का लोगो डिजाइन करते वक्त चिन्हों का विशेष ध्यान रखें।

3. क्रॉस से बचें

कंपनी के लिए लोगो को डिजाइन करते वक्त क्रॉस के चिन्ह का विशेष ध्यान रखें, कहा जाता है कि क्रॉस के चिन्ह से निगेटिव एनर्जी फैलती है और इससे व्यापार में नुकसान होने की संभावना हो सकती है। हालांकि अगर आप चाहें तो अल्फाबेट के रूप में ‘X’ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. काम के अनुसार करें लोगो को डिजाइन

आपको अपनी कंपनी का लोगो अपने कंपनी के प्रोडक्ट के अनुसार डिजाइन करना है, उदाहरण के तौर पर अगर आपकी कंपनी लोहे की कील बनाने का काम करती है तो फिर आपको कंपनी के लोगो में ग्रे कलर का उपयोग करना है। वहीं अगर आपकि कंपनी बिजली के सामानों को बनाने का काम करती है तो फिर आपको लाल रंग का इस्तेमाल करना चाहिए।

5. एक से ज्यादा डॉट का इस्तेमाल न करें

अगर आप अपनी कंपनी के लोगो में डॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कोशिश करें कि, आपके लोगो में एक से अधिक डॉट न रहे।

Facebook Comments
Manu Verma

Share
Published by
Manu Verma

Recent Posts

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

5 hours ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

5 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

5 days ago