bhaskar
डीटूएच ने अपनी नई मैजिक वॉइस इनेबल स्टिक (D2h Magic Voice Enabled ) लॉन्च कर दी है। जो ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल के साथ आएगी। ये एलेक्सा सपोर्ट के साथ आती है जो काफी कुछ D2h मैजिक स्टिक के जैसी ही है। इस कंपनी के मुताबिक मैजिक स्टिक से सोनीलिव, जी5, हंगामा प्ले जैसे कई प्री-लोडेड ओटीटी ऐप्स यूजर्स को मिलेंगे। भारतीय बाजार में पहले ही डिशस्मार्ट किट (Dishsmart Kit) मौजूद है जो एलेक्सा सपोर्ट के साथ आती है। लिहाज़ा डीटूएच की इस मैजिक स्टिक से इसका सीधा मुकाबला होगा।
डीटूएच की इस स्टिक से कई ओटीटी ऐप्स को जोड़ा जाएगा। जिसमें सबसे ऊपर एएलटी बालाजी ( ALT Balaji) ऐप का नाम शामिल है। हालांकि अमेजन प्राइम (Amazon Prime) और नेटफ्लिक्स (Netflix) को लेकर अभी कोई तस्वीर साफ नहीं है। आपको बता दें कि इस स्टिक में वॉइस एइनेबल फीचर के साथ वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट भी दिया है। ये डिवाइस D2h V-7000-HD RF सेट टॉप बॉक्स के साथ भी काम करेगा।
इस स्टिक को आप सीधे टीवी में कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्टिक की कीमत 1199 रूपए है0 वहीं टीवी से कनेक्ट करने पर आपको प्रतिमाह 49 रुपए देने होंगे। हालांकि कंपनी ने शुरुआती तीन महीने के लिए अपनी सर्विस पूरी तरह फ्री देगी। ग्राहक इस स्टिक को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…