LG Foldable Smartphone: एलजी (LG) ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) को लॉन्च करते हुए इसकी कीमत और खासियत से पर्दा उठा दिया है। एलजी ने जी8एक्स थिनक्यू (LG G8X ThinQ) फोल्डेबल स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। इस फोन की खासियत की बात करें तो ये एलजी का पहला फोल्डेबल फोन है लेकिन बाजार में इसकी टक्कर सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड (Samsung Galaxy Fold) और हुवावे मेट एक्स(Huawei Mate X) के साथ होगी। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं एलजी जी8एक्स थिनक्यू(LG G8X ThinQ) की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे मे।
सबसे पहले इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में आपको बताते हैं। एलजी जी8एक्स थिनक्यू स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो ये स्मार्टफोन 49,999 रुपये में आपका हो सकता है। 21 दिसंबर से इस फोन की सेल भी शुरू कर दी गई है। वहीं अब आपको बताते हैं कि कंपनी ने इस फोन में ग्राहकों को क्या कुछ खास ऑफर किया है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…