ndtv
Moto Razr 2019: मोटो (Moto) के फोल्डेबल फोन तो आपको याद ही होंगे। एक ज़माना था जब फोल्डेबल फोन का हर कोई दीवाना था लेकिन उस दौर में फोन इतना समार्ट नहीं हुआ करता था। जितना कि आज है। वहीं जो लोग आज भी फोल्डेबल फोन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं उनके लिए एक खुशखबरी है। मार्केट में मोटो रेजर(Moto Razr) की वापसी हो गई है वो भी बिल्कुल नए अंदाज़ में। जी हां लेनोवो(Lenevo) के स्वामित्व वाले मोटोरोला ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेजर को बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। लेकिन इस वर्टिकल फोल्डेबल स्मार्टफोन का भारतीय बाज़ार में लॉन्चिंग का इंतज़ार अभी खत्म नहीं हुआ है। कोई फाइनल डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है जल्द ही भारतीय मार्केट में भी ग्राहकों के लिए ये फोन उपलब्ध होगा।
मोटो रेजर की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो वो है इसकी डबल स्क्रीन यानि मोटो रेजर में दो स्क्रीन मौजूद हैं। एक अंदर जबकि दूसरा बाहर की तरफ। यानि जब डिवाइस अनफोल्ड होगी तो ये 6.2-इंच का OLED डिस्प्ले आता है। वहीं जब फोन फोल्ड होता है इसमें 2.7 इंच का OLED डिस्प्ले नज़र आता है। जो अमूमन 4: 3 का आस्पेक्ट रेशियो देता है। इसके अलावा भी इसमें तमाम फीचर्स हैं जो इस तरह है।
कंपनी की सेल अमेरिका में विरजोन कंपनी के लिए है जिसकी सेल 26 दिसंबर से शुरू होगी। वहीं इसकी कीमत 1500 डॉलर रखी गई है। हालांकि भारतीय बाज़ार में फोन को लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही इसके इंडियन मार्केट में भी आने की उम्मीद हैं।
माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…