Flipkart Samsung Carnival Sale: सोशल ई साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सैमसंग कार्निवल सेल (Samsung carnival Sale) शुरू हो चुकी है और इस सेल में आप कई पसंदीदा स्मार्टफोन्स (Smartphones) पर बंपर डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए50(Samsung galaxy A50), गैलेक्सी एस9(Samsung Galaxy s9) और गैलेक्सी ए70 (Galaxy A70) समेत कई अन्य गैलेक्सी स्मार्टफोन(Galaxy Smartphones) पर भारी छूट दी है। ये सेल 14 दिसंबर तक चलेगी। यानि आपके पास दो दिन है, आप सस्ते में अपनी पसंद का स्मार्टफोन हासिल कर सकते हैं।
चलिए आपको बताते हैं कि सैमसंग कार्निवल पर कौन कौन से स्मार्टफोन सस्ते में मिल रहे हैं। गैलेक्सी नोट 10 (Galaxy Note 10), गैलेक्सी नोट 10 प्लस (Galaxy Note 10+), गैलेक्सी एस10 (Galaxy S10), गैलेक्सी एस 10 प्लस (Galaxy S10+) और गैलेक्सी एस 10ई (Galaxy S10e) पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं इस सेल में बिना ब्याज वाली ईएमआई ट्रांजेक्शन पर भी कैशबैक मिलेगा।
फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने इसके लिए अलग से माइक्रोसाइट बनाई है। गैलेक्सी ए50 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 14,999 रूपए में खरीदा जा सकता है। वहीं इसी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम मॉडल को 17,990 रुपये में बेचा जा रहा है।
वहीं बात करें सैमसंग गैलेक्सी एस9 को 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बेचा जा रहा है। जबकि बिना डिस्काउंट ये स्मार्टफोन 29,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होता है। इस सेल में कुछ गैलेक्सी ए-सीरीज़ फोन पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें सैमसंग गैलेक्सी ए70 (Galaxy A70) स्मार्टफोन शामिल है। जिसे आप डिस्काउंट के बाद 23,990 रुपये में हासिल किया जा सकता है जबकि बिना डिस्काउंट ये 28,990 रुपये का मिलता है।
गैलेक्सी ए30 (Galaxy A30) की बात करें तो वैसे इसकी कीमत 15,490 रुपये है लेकिन फिलहाल इस सैमसंग सेल में ये फोन 13,990 रुपये में मिल रहा है।
वहीं आपको बता दें कि गैलेक्सी ए50एस (Galaxy A50s) और गैलेक्सी ए30एस (Galaxy A30s)पर 2,000 रुपये और 1,500 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।
वहीं अगर ग्राहक आईसीआईसीआई कार्ड (ICICI Card) का इस्तेमाल करते हैं। तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 10, गैलेक्सी नोट10+, गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10+ और गैलेक्सी एस10ई की खरीदी पर बिना ब्याज वाली ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 6,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…