टेक्नोलॉजी

नए वैरिएंट के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी A-51, भारतीय दामों में किए बदलाव !

Samsung Galaxy A51: सैमसंग ने इसी साल जनवरी में गैलेक्सी ए 51 फोन को 6 जीबी और 128 जीबी वैरिएंट के साथ लॉन्च किया था। उस समय इस फोन की कीमत करीबन 24 हज़ार थी जिसे GST रेट में उछाल आने के बाद 25 हज़ार रुपया कर दिया था। अब एक बार फिर से भारतीय बाजार में सैमसंग ने नए मॉडल का फोन लॉन्च किया है,हालाँकि यह भी A-51 ही है लेकिन इसका अलग वैरिएंट इस बार कंपनी ने लॉन्च किया है। यहाँ हम आपको विशेष रूप से इस फोन के नए रूप रंग और इसकी भारतीय बाजार में तय की गई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो देर किस बात कि, आइये जान लेते हैं सैमसंग के इस नए फोन के बारे में।

गैलेक्सी A-51 के इस वैरिएंट में है बहुत कुछ ख़ास (Samsung Galaxy A51 8GB RAM Variant Launched in India)

Samsung Galaxy A51

सबसे पहले आपको बता दें कि, मोबाइल बिक्रेता कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी A-51 के इस नए वैरिएंट को विशेष रूप से 8 जीबी और 128 जीबी रैम के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। बता दें कि, कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीबन 28 हज़ार रूपये तय की है। सैमसंग गैलेक्सी ए-51 को विशेष रूप से तीन रंगों में लॉन्च किया गया है। इन तीन रंगों को खासतौर से विशेष नाम भी दिया गया है, प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश वाइट और प्रिज्म क्रश ब्लू इसके तीन प्रमुख रंग हैं। गौरतलब है कि, सैमसंग गैलेक्सी ए-51 को आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट या सैमसंग की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A-51 के ख़ास फीचर्स (Samsung Galaxy A51 Features)

सैमसंग के इस नए वैरिएंट के फोन में विशेष रूप से सारे फीचर्स पिछले फोन जैसे ही हैं लेकिन इसे एक बार फिर से आपको बता देते हैं।

  • सैमसंग के इस समर्टफोन का डिस्प्ले 6.5 इंच का है जो सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले के साथ आता है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में 2.3 GHz का ऑक्टा कोर exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है।
  • इसके प्रयोग से आप फोन में कार्ड की मेमोरी को 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सैमसंग गैलेक्सी ए-51 फोन में रियर कॉड कैमरा सेटअप भी दिया गया है।
  • इस फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगा पिक्सल का है। इसके साथ ही फोन में 5 मेगा पिक्सल का एक मैक्रो कैमरा भी सेट किया गया है।
  • इस फोन के कैमरे में आपको 12 मेगा पिक्सल वाइड एंगल कैमरा के साथ 5 मेगा पिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है।
  • सैमसंग गैलेक्सी A-51 के नए वैरिएंट फोन में आपको 32 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बात करें बैटरी की तो आपको चार हज़ार mAh की बैटरी के साथ ही 15 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है

Facebook Comments
Indira Jha

Share
Published by
Indira Jha

Recent Posts

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

4 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

4 days ago

सोने के पहले तकिये के नीचे रखिए मोर पंख, चुटकियों में बदल जाएगी आपकी किस्मत

Takiye Ke Niche Mor Pankh Rakhne Ke Fayde: ज्योतिष शास्त्र में जीवन के हर एक…

5 days ago