Samsung
Samsung Galaxy A51: सैमसंग ने इसी साल जनवरी में गैलेक्सी ए 51 फोन को 6 जीबी और 128 जीबी वैरिएंट के साथ लॉन्च किया था। उस समय इस फोन की कीमत करीबन 24 हज़ार थी जिसे GST रेट में उछाल आने के बाद 25 हज़ार रुपया कर दिया था। अब एक बार फिर से भारतीय बाजार में सैमसंग ने नए मॉडल का फोन लॉन्च किया है,हालाँकि यह भी A-51 ही है लेकिन इसका अलग वैरिएंट इस बार कंपनी ने लॉन्च किया है। यहाँ हम आपको विशेष रूप से इस फोन के नए रूप रंग और इसकी भारतीय बाजार में तय की गई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो देर किस बात कि, आइये जान लेते हैं सैमसंग के इस नए फोन के बारे में।
सबसे पहले आपको बता दें कि, मोबाइल बिक्रेता कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी A-51 के इस नए वैरिएंट को विशेष रूप से 8 जीबी और 128 जीबी रैम के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। बता दें कि, कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीबन 28 हज़ार रूपये तय की है। सैमसंग गैलेक्सी ए-51 को विशेष रूप से तीन रंगों में लॉन्च किया गया है। इन तीन रंगों को खासतौर से विशेष नाम भी दिया गया है, प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश वाइट और प्रिज्म क्रश ब्लू इसके तीन प्रमुख रंग हैं। गौरतलब है कि, सैमसंग गैलेक्सी ए-51 को आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट या सैमसंग की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
सैमसंग के इस नए वैरिएंट के फोन में विशेष रूप से सारे फीचर्स पिछले फोन जैसे ही हैं लेकिन इसे एक बार फिर से आपको बता देते हैं।
बात करें बैटरी की तो आपको चार हज़ार mAh की बैटरी के साथ ही 15 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…