techradar
Samsung W20 5G Foldable Phone Launched: सैमसंग ने अपने फोल्डेबल फोन डब्ल्यू20 5जी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस फोन को चीन में लॉन्च किया है। हालांकि यह फोन Galaxy Fold का ही एक अवतार है, लेकिन कंपनी ने अपने इस मॉडल में कुछ बदलाव भी किया है। जैसे कि नए Samsung फोन में 5जी सपोर्ट और अपग्रेडेड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मिलेगा। Samsung W20 5G Foldable के इंटरनल स्पेसिफिकेशन Galaxy Fold के समान हैं। आइए अब आपको सैमसंग डब्ल्यू20 5जी फोल्डेबल (Samsung W20 5G) की चीनी मार्केट में कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हैं।
कंपनी ने फिलहाल अपने एक लेटेस्ट मोबाइल Samsung W20 5G Foldable फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन एक्सपर्ट्स अंदाजा लगा रहे हैं इंटरनेशनल मार्केट के मुताबिक चीन में इस फोन की कीमत 17,000 है। चीनी युआन (लगभग 1,73,000 रुपये) हो सकती है। इस मोबाइल फोन को जब अगले महीने बाजार में उतारा जाएगा तब इसकी कीमत से पर्दा उठने की उम्मीद जताई जा रही है।
•सैमसंग डब्ल्यू20 5जी फोल्डेबल में दो डिस्प्ले हैं।
•4.6 इंच का सुपर एमोलेड कवर डिस्प्ले है।
• इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है।
•फ्लेक्सिबल 7.3 इंच का इनफिनिटी फ्लैक्स डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है।
• रिजॉल्यूशन (1536×2152 पिक्सल) और आस्पेक्ट रेशियो 4.2:3 है।
•Samsung W20 5G एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। •इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम है।
•इनबिल्ट स्टोरेज 512 जीबी है।
इन फीचर्स के अलावा कंपनी ने इस फोन में 3 रियर कैमरे दिए हैं। साथ ही फोन में दो सेल्फी कैमरे भी दिए गए हैं।ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ प्राइमरी कैमरा सेंसर है है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा जो डुअल पिक्सल एफ, ओआईएस से लैस है और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हैं जो पीडीएफ, ओआईएस, अपर्चर एफ/2.4 और 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आएगा।
फ्रंट कैमरा सेटअप में 10 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है इसका अपर्चर एफ/2.2 है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/1.9 है। फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कवर कैमरा है, इसका अपर्चर एफ/2.2 है।
चीनी बाजार में लांच होने के बाद अब भारत में भी इस मोबाइल फोन की लॉन्चिंग जल्द ही हो सकती है। हालांकि इस मोबाइल को कैसा रिस्पॉन्स मिलने वाला है यह देखना अभी बाकी है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…