TikTok के बारे में आजकल कौन नहीं जानता। किसी स्मार्टफोन में टिक टॉक की एप ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अब इसी टिक टॉक की मालिकाना कंपनी बाइट डांस ने अपने पहले स्मार्टफोन को लॉन्च तक दिया है। जिसका नाम रखा गया है – स्मार्टसन जियांगुओ प्रो 3। बाइट डांस के इस पहले स्मार्टफोन में की खासियत ये है कि इसकी लॉक स्क्रीन पर सिंगल स्वाइप से ही यूज़र्स सीधे TikTok ऐप को एक्सेस कर पाएंगे। चलिए अब आपको इस फोन के फीचर्स और कीमत की जानकारी विस्तार से देते हैं।
बाइटडांस कंपनी का ये पहला स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और चार रियर कैमरों के साथ लॉन्च हुआ है। जो कई सॉफ्टवेयर फीचर्स से लैस है। इसके लॉक स्क्रीन पर सिंगल स्वाइप से ही आप सीधे TikTok ऐप को एक्सेस कर सकते हैं। स्मार्टसन जियांगुओ प्रो 3 हैंडसेट के तीन वेरिएंट उतारे गए हैं। 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ-साथ 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट व्हाइट और ब्लैक दोनों ही कलर में आपको मिल सकता है। जबकि लैस है। तो वही टॉप-वेरिएंट में 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है जो केवल green-ish Matsutake रंग में मिलेगा
ये डुअल-सिम फोन है स्मार्टसन ओएस 7 पर चलता है। 6.33 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले इसकी खासियत है। फोटो, वीडियो और अन्य डाटा को सहेजने के लिए 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट (यूएफएस 2.1 स्टैंडर्ड) और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ( यूएफएस 3.0 स्टैंडर्ड) मिलता है। वहीं इस स्मार्टसन जियांगुओ प्रो 3 के कैमरे पर नज़र डालें तो इसके पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं, इसमें सबसे ज्यादा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही इसमें 123 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो ब्राइट तस्वीरें देने के लिए 4-इन-1 पिक्सल बाइनिंग तकनीक के साथ दिया गया है।
स्मार्टसन जियांगुओ प्रो 3 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई ए/ बी/ जी/ एन/ एसी, जीपीएस, ग्लोनॉस और वाई-फाई डायरेक्ट सपोर्ट शामिल है। वहीं इस फोन को और भी खास बनाती है इसमें मौजूद 4,000 एमएएच की बैटरी। ये फोन की 156.6 x 74.38 x 7.8 मिलीमीटर लंबाई और चौड़ाई और 185 ग्राम वज़न के साथ आता है।
ये फोन तीन वेरिएंट में मौजूद है लिहाज़ा हर वेरिएंट की कीमत अलग-अलग निर्धारित की गई है। 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 2,899 चीनी युआन (लगभग 29,000 रुपये) है। इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,199 चीनी युआन (लगभग 32,000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है जो केवल green-ish Matsutake रंग में मिलेगा और इस मॉडल की कीमत 3,599 चीनी युआन (लगभग 36,000 रुपये) है।
हालांकि इस स्मार्टफोन की सेल चीन में शुरू कर दी गई है लेकिन भारतीय बाज़ार में ये कब पहुंचेगा अभी इसका कोई ऐलान नहीं किया गया है।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…