latestly
Xiaomi Dual Display Smartphone: अब तक मार्केंट में केवल सिंगल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन ही उतारे गए हैं लेकिन अब जल्द ही डुअल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन (Dual Display Smartphone)भी यहां धूम मचाता नज़र आने वाला है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी(Xiaomi) ने हाल ही में डुअल-डिस्प्ले स्मार्टफोन का पेटेंट फाइल कराया है। इसका मतलब है ये कि अब बाज़ार में दो डिस्प्ले वाला फोन लॉन्च होगा। अब तक केवल एक डिस्प्ले वाले फोन ही लॉन्च हुए हैं।
श्याओमी ने जो फोन पेटेंट कराया है उसके मुताबिक इस स्मार्टफोन का प्राइमरी डिस्प्ले तो देखने में दूसरे आम फोन की तरह ही होगा, बस फर्क ये होगा कि इसमें दूसरी डिस्प्ले क्वाड कैमरा सेटअप की आकार जितनी होगी जो फोन के बैक पैनल पर लगीं होगी। ये दूसरी डिस्प्ले क्वाड रियर कैमरे के ठीक बगल में लगी होगी। चलिए अब आपको इस फोन के खास फीचर्स के बारे में बताते हैं। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक
ये फोन कब लॉन्च होगा और किस कीमत पर आपको मिलेगा इसकी कोई जानकारी अभी नहीं मिली है। लिहाज़ा इसके लिए स्मार्टफोन के दीवानों को थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
वहीं सिर्फ डुअल डिस्प्ले वाला फोन ही नहीं बल्कि चीनी कंपनी श्याओमी ने हाल ही में पांच पॉप-अप कैमरा सेटअप वाले फोल्डेबल फोन का पेटेंट कराया है। इस फोल्डेबल फोन की स्क्रीन बाहर की तरफ खुलेगी। खास बात ये है कि इस फोल्डेबल फोन में मिलने वाले पांच कैमरे रियर और फ्रंट दोनों तरह के कैमरों का काम करेगा। वहीं इसमें पतले बेजल्स और कोई नॉच नहीं मिलेगा।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…