Best Monsoon Places To Visit in Rajasthan In Hindi: मानसून के दौरान आप को कहीं जाने का मन करे, तो आप उस लिस्ट में राजस्थान का नाम सबसे ऊपर रख सकते हैं। क्योंकि राजस्थान में मानसून का नजारा इतना रोमांचक होता है की उस नजारे को एक बार देखने के बाद आप का मन मनमोहित हो जाएगा। अगर आप मानसून के मौसम में छुट्टी की तलाश में है तो यहां अगस्त के महीनों में घूमने के लिए कुछ खास लिस्ट है।
राजस्थान को गर्मियों का राज्य माना जाता है, लेकिन मानसून के मौसम में यहा के खूबसूरत नजरे आपके मन मस्तिष्क में बस जाएंगे। यहा पर स्थित किले, महल और मंदिर मानसून में एक अलग रूप धारण कर लेते है। जो आप व आपके परिवार के लिए देखना काफी मनमोहक होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आप को राजस्थान में घूमने के लिए अलग अलग जगहों के बारे में बताएंगे ।
बांसवाड़ा राजस्थान में 100-दीपों का शहर माना जाता है । राजस्थान सचमुच में अगस्त माह में आपके घुमनें के लिए एक अच्छी जगह साबित हो सकती है। क्योंकि अगस्त माह में राजस्थान के अंदर की हरियाली, पहाड़ों का हरा भरा होना आप के मन को आकिर्षत कर लेता है। राजस्थान में आप अगर अगस्त माह में जाते है तो आप को अपनी आखों में विश्वास नहीं होगा कि, आप किसी रेतीले जगह में आए हुए हैं। यहाँ मौजूद नदी में बना माही बांध लोगों को मानसून के दौरान अपनी ओर आकर्षित करता है।
नाहरगढ़ का किला जिसका निर्माण सवाई माधव सिंह ने अठारहवीं शताब्दी में करवाया था। नाहरगढ़ नाम से मतलब वहा पर स्थित बाघों के निवास से था। यह किला आरवाली पर्वत की चोटी पर बना हुआ है। अगर आप यहां घूमने जाते है, तो किले की चोटी से शहर का नजर देख कर मन मोहित हो जाता है।
भारत के सबसे शानदार महलों में से एक आमेर का किला, जोकि जयपुर से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह किला राजस्थान के सबसे मशहूर किलो में से एक माना जाता है, जिसे अंबर किला के नाम से भी जाना जाता है।
यह राजस्थान का एक प्रमुख पर्यटन स्थल माना जाता है, जोकि बीते हुए इतिहास व संस्कृित के लिए प्रसिद्ध है। यह एक प्रकार का झीलों का शहर माना जाता है। यहां पर आप को घूमने के लिए कई प्रकार की झील झरने, पहाड़ों आदि चीजों का एक अच्छा समावेस है। इसकी छत से आप फतेह सागर झील और हल्की-हल्की बूंदों के साथ शाम के आकर्षण नजरों का भी आनंद ले सकते हैं। बारिश में भीगा हुआ उदयपुर शहर एक अलग ही नजर आता है।
राजस्थान में अगर आप अगस्त माह में हैं तो यहां पर स्थित हिल स्टेशन माउंट आबू को कैसे मिस कर सकते है। यहा पर स्थित खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते है। माउंट आबू विवाहित जोड़ों घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह मानी जाती है। इसके अलावा भी आप यहा हाइकिंग, जिप-लाइनिंग आदि कर सकते है।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…