Duty Free Par Kya Kharide: एयरपोर्ट आमतौर पर ऐसी जगह होती है जहां लगभग हर प्रोडक्ट ऊंची कीमत पर मिलता है और जब इन वस्तुओं पर टैक्स लगा दिया जाता है तो यह और भी महंगी हो जाती है. लेकिन क्या आपकी नजर नई दिल्ली (New Delhi) International duty free shops पर पड़ी है? यह ऐसी शॉप्स है जहां आपको कई सारी ऐसी चीजें मिल जाएंगी जो कि ड्यूटी फ्री रहती है.
आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि एयरपोर्ट पर कुछ चीजें ले जा सकते हैं और कुछ चीजें एयरपोर्ट पर ले जाना बिल्कुल मना होता है. एयरपोर्ट के इन नियमों का सख्ती से पालन करना भी जरुरी होता है. तो जिन चीजों को हम घर से नहीं ले जा सकते उन्हें एयरपोर्ट पर खरीदने की कोशिश करते हैं. लेकिन ये बहुत महंगी होने के कारण अक्सर हम इन चीजों को खरीदने से कतराते हैं. लेकिन शायद आप यह नहीं जानते कि ट्रैवलिंग के दौरान आपको कई सारी चीजों पर अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल जाता है. साथ ही कई चीजें ड्यूटी फ्री /टैक्स फ्री होती है लेकिन इन प्रोडक्ट को एक निर्धारित सीमा और कैपेसिटी तक ही खरीदा जा सकता है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्रोडक्टस के बारे में बताने जा रहे हैं जो एयरपोर्ट में आप ड्यूटी फ्री खरीद सकते हैं. लेकिन इससे पहले यह समझना जरूरी है कि क्या मतलब है ड्यूटी फ्री का?
किसी भी देश के एयरपोर्ट में जब आप इंटरनेशनल टर्मिनल से गुजरे होंगे तो आपने कुछ ऐसी दुकानें देखी होंगी जहां पर कुछ शॉप ड्यूटी फ्री होती है. दरअसल एयरपोर्ट पर मौजूद ये ऐसे स्टोर्स होते हैं जिनमें कई तरह के प्रोडक्ट पर कोई ड्यूटी (सरकार द्वारा लगाया हुआ लोकल इंपोर्ट टैक्स) नहीं लगता. यात्री इन दुकानों से ऐसी ही चीजें खरीद सकते हैं और उन्हें इसके लिए किसी प्रकार का टेक्स भी नहीं देना होता. इसके जरिए आप कई सारी चीज है जैसे कॉस्मेटिक, लिकर, परफ्यूम्स, चॉकलेटस, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक आईटम्स जैसी चीजें खरीद सकते हैं. जिन पर कोई टैक्स नहीं लगता.
एयरपोर्ट पर जब आप ड्यूटी फ्री शॉप्स पर जाते हैं तो निश्चित तौर पर आप जो भी सामान खरीदते हैं. उसमें आपकी बचत जरूर होती है. लेकिन आप की बचत होती कितनी है? तो इस सवाल का जवाब यह है कि यह बचत किसी भी देश की मुद्रा विनिमय दर (Currency Exchange Rate) और आपके द्वारा खरीदे जाने वाले प्रोडक्ट्स पर डिपेंड करती है. यूरोप में कुछ ऐसी ही टैक्स फ्री शॉप्स न केवल शुल्क मुक्त (duty free) है, बल्कि कर मुक्त (Tax free) भी है जो आप को duty free खरीदारी करने पर 25% तक सेविंग प्रॉफिट दे सकती है.
लेकिन हम भारतीय निवासियों के लिए या भारत में रहने वाले विदेशी नागरिक या भारतीय मूल के ट्रैवलरस के लिए ड्यूटी फ्री एलाउंस के तहत भारत में लाई गई वस्तुओं की कुल कीमत की ऊपरी सीमा ₹50000 है. यानी भारत में ₹50000 तक के सामान पर टैक्स नहीं लगता.
अब हम आपको उन चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो एयरपोर्ट पर आपको ड्यूटी फ्री/ टैक्स फ्री मिलते हैं.
जब आप इंटरनेशनल ट्रैवल करते हैं. उस वक्त कई सारे ब्रांड के चॉकलेटस, कुकीज, कैंडिस, स्नैक्स जैसी चीजें आपको टैक्स फ्री मिलती है. इसके साथ ही जो चॉकलेटस ब्रांड्स आसानी से मार्केट में अवेलबल नहीं है. वह भी एयरपोर्ट की इन दुकानों पर मिल जाते हैं. बच्चों को चकलेट्स, कुकीज काफी पसंद होते हैं, जिन्हें आप एयरपोर्ट पर ड्यूटी फ्री परचेज कर सकते हैं.
आप में से बहुत से लोग शायद यह नहीं जानते होंगे कि एयरपोर्ट पर अच्छी क्वालिटी के इंटरनेशनल ब्रांड के मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट भी मिलते हैं. यहां पर आप इंटरनेशनल ब्रांड के मेकअप ब्रशेज, सेट्स, गिफ्ट सेट्स, स्किन केयर के कई सारे प्रोडक्ट एयरपोर्ट की शप्स पर फ्री ड्यूटी पर खरीद सकते हैं.
अगर आप इंटरनेशनल परफ्यूम पर अच्छा खासा डिस्काउंट चाहते हैं तो आप एयरपोर्ट से खरीद सकते हैं. जिसमें आप हर तरह के लिक्विड, जेल्स, क्रीम, एरोसोल्स और परफ्यूम को 100 मिलीमीटर क्वांटिटी के साथ वर्साचे, रॉल्फ, लॉरेंन जैसे परफ्यूमस कैरी कर सकते हैं
अगर आप फाइन अल्कोहल लेना पसंद करते हैं तो आप एयरपोर्ट मैं मौजूद इन स्टोर्स से ड्यूटी फ्री एल्कोहल परचेज कर सकते हैं. इन स्टोर्स के शेल्व से आप फैंसी और महंगी से महंगी अल्कोहल ले सकते हैं, जो आपको ड्यूटी फ्री शॉप्स पर इंटरनेशनल ब्रांड मार्केट से 30 से 40 % कम कॉस्ट पर मिल जाएगी जो अच्छे किस्म के एक्सपेंसिव अल्कोहल ब्रांड्स होते हैं.
तो इस तरह आप एयरपोर्ट पर बिना कोई लोकल इम्पोर्ट टैक्स (Local import tax) दिए, आप इन इंटरनेशनल ब्रांड्स को परचेज कर सकते हैं. इसलिए हर पैसेंजर को एक बैग ले जाने की अनुमति होती है. जहां वह अपने मन मुताबिक सामान खरीद सकता है.
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…