Image Source:
Hill Stations Near Noida In Hindi: दुनिया का हर एक इंसान घूमने फिरने का शौक़ीन होता है और जब भी उसे बिजी शेड्यूल से समय मिलता है तो वह अपना बैग पैक करके सैर के लिए निकल पड़ता है। हमारे देश में नोएडा एक ऐसा जगह है जहाँ पर देश की प्रतिष्ठित कंपनियों के दफ़्तर हैं, जिसकी वजह से नोएडा और उसके करीब अधिकतर कामकाजी लोग ही रहना पसंद करते हैं और जब भी उन्हें समय मिलता है तो वो घूमने निकल जाते हैं।
बहुत से लोगों को यह भ्रम रहता है कि नोएडा के आस -पास सिर्फ बड़ी बहुमंजिला इमारतें मौजूद हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। नोएडा से महज कुछ ही घंटों के सफर के बाद पहाड़ी वादियां नजर आने लगती हैं। आज के इस लेख में हम आपको नोएडा के पास मौजूद कुछ रोमांचक हिल स्टेशन्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।
उत्तराखंड में हिमालय पर्वत श्रेणी की गोद में मौजूद ये खूबसूरत जगह किसी जन्नत से जरा भी कम नहीं है। काशीपुर (Kashipur) में बहुत ही प्राचीन मंदिरें और झीले मौजूद हैं जो इसकी ख़ूबसूरती में और निखार लाती हैं। आमतौर पर काशीपुर घूमने के लिए सैलानियों की भीड़ हमेशा गर्मी के सीजन में आती है। नोएडा से काशीपुर की दूरी करीब 223 किलोमीटर है।
नोएडा से करीब 231 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन प्राकृतिक नज़ारों के लिए जाना जाता है। गदरपुर (Gadarpur) में सैलानियों को ऊँचे पहाड़ और देवदार के वृक्ष अपनी ओर ख़ासा आकर्षित करते हैं।
अगर आप नोएडा के आस पास की चीज़ों को एक्सप्लोर करने का विचार बना रहे हैं तो आपको हरियाणा के में मौजूद मोरनी हिल्स (Morni Hills) घूमने जरूर जाना चाहिए। मोरनी हिल्स में आप घूमने के साथ साथ एडवेंचर एक्टिविटी में भाग भी ले सकते हैं। नोएडा से मोरनी हिल्स की दूरी करीब 284 किलोमीटर है।
अगर आप कम बजट में मनाली का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपको एक बार उत्तराखंड राज्य के लैंसडाउन (Lansdowne) शहर को घूमने जरूर जाना चाहिए। लैंसडाउन में आप भुल्ला ताल, टीप एन टॉप और स्नो व्यूपॉइंट ट्रेक जैसी मनमोहक जगहों को देखकर ताज़गी का अनुभव कर सकते हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…