Kedarnath Yatra Kaise Kare: हिंदुओं का प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। केदारनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित होने के साथ चार धामों में से एक है। हिमालय पर्वत की गोद में बसा केदारनाथ का यह मंदिर रमणीय है, माना जाता है कि पांडवों की पुत्र महाराजा जन्म जी ने इस मंदिर का निर्माण कराया था आदि शंकराचार्य ने इस मंदिर को जीर्णोद्धार करवाया। जून 2013 के दौरान भारत के उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश राज्य में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण केदारनाथ तहस-नहस हो गया था परंतु मंदिर का मुख्य सा सुरक्षित रहा केदारनाथ के दर्शन मात्र से ही समस्त पापों के नाश और जीवन की मुक्ति की प्राप्ति होती है। केदारनाथ मंदिर की उद्घाटन तिथि अक्षय तृतीया के दिन महाशिवरात्रि पर घोषित की जाती है और समापन तिथि हर वर्ष नवंबर के दीपावली के दिनों के आसपास की जाती है। केदारनाथ मंदिर काफी ऊंचाई पर स्थित है इसलिए बर्फ बारी के चलते कपाट शीतकाल में बंद किए जाते हैं। 2 साल से कुर्ला के चलते कपाट नहीं खोले गए थे परंतु अब जब कपाट खुला तो भक्तों की भारी भीड़ अब तक के सारे रिकॉर्ड पार कर चुकी है।
केदारनाथ की यात्रा के लिए कोई भी बस डायरेक्ट नहीं है इसके लिए सबसे पहले कश्मीरी गेट अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे से हरिद्वार या ऋषिकेश के लिए बस लेनी होगी, रोडवेज बस का किराया ₹300 है आप प्राइवेट बस से भी जा सकते हैं ऋषिकेश पहुंचने के बाद आपको यहां से सोनप्रयाग के लिए बस लेनी होगी, बस जितनी सुबह वाली आप लेते हैं उतनी ही जल्दी शाम तक आप वहां पहुंच जाएंगे इसके बाद गौरीकुंड जाने के लिए सोनप्रयाग से आपको शेयरिंग टैक्सी मिल जाएगी, गौरीकुंड पहुंचने के बाद आपको केदारनाथ धाम के लिए पैदल यात्रा करनी पड़ेगी।
आपको यह जानकारी कैसी लगी इस तरह के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट रैपिड लिक से।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…