ऊँचे किले, रेगिस्तान, ऊँट, दाल भाटी चूरमा ऐसा कुछ सुनते ही राजस्थान की याद आती है। और फिर दिल में एक ख्याल आता है कि क्यों न राजस्थान घूम कर आया जाये । राजस्थान बड़ा ही अनोखा शहर है यहाँ बहुत ही सुन्दर नज़ारे है। अलग अलग शहर अलग अलग दिल को लुभाने वाले स्मारक।
अगर छेत्रफल के आधार पर देखे तो राजस्थान भारत ka सबसे बड़ा राज्य है । राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ है । राजस्थान आबादी के आधार पर भारत में 7वा बड़ा राज्य है।
अगर आप राजस्थान घूमने के लिए सोच रहे है तो राजस्थान घूमने का अलग ही आनंद है और साथ में ही रेगिस्तान, बहुत सारे किले, स्मारक, मंदिर, आदि जो कि पर्यटकों को आकर्षित करते है। अगर आप 6 – 7 दिन के लिए जा रहे है तो निम्न जगहों पर ज़रूर जाये|
1. जयपुर
– जयपुर राजस्थान की राजधानी है। यहां ज़्यादा तर इमारते गुलाबी रंग की होने के कारण यह पिंक सिटी के नाम से भी प्रसिद्ध है। और यहां बहुत सी जगह है जो बहुत लुभावनी है । यह राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से 268 कि॰मी॰ की दूरी पर है ।
घूमने के स्थान [Jaipur Tourist Places in Hindi]:
2. जोधपुर
जोधपुर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा नगर है। राव जोधा ने 12मई, 1459 ई . में जोधपुर शहर की स्थापना की थी | इस शहर की जनसंख्या 10 लाख के पार हो जाने के बाद इस को राजस्थान का दूसरा बड़ा “महानगर ” घोषित कर दिया गया था। ढेरों शानदार महलों और मन्दिर होने के कारण यह एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भी है । यह ब्लू सिटी एंड सन सिटी के नाम से भी लोकप्रिय है । यह शहर राजधानी नई दिल्ली से 605 कि॰मी॰ दूर है ।
घूमने के स्थान [Jodhpur Tourist Places in Hindi]:
3. उदयपुर
उदयपुर को झीलों का शहर भी कहा जाता है। इस शहर की स्थापना 1558 में राजपूत के सिसोदिया वंश के महाराणा उदय सिंह द्वितीय द्वारा की गई थी । यह पूर्व राजपुताना मेवाड़ राज्य की ऐतिहासिक राजधानी है। यह शहर अरावली रेंज से घिरा हुआ है, अरावली रेंज ही इसे थार रेगिस्तान से अलग करता है । शहर के चारों ओर सात झीलें हैं जो की एक बड़ा ही अच्छा अनुभव देती है । यह शहर राजधानी नई दिल्ली से 663 कि॰मी॰ दूर है ।
घूमने के स्थान [Udaipur Tourist Places in Hindi]:
4. माउंट आबू
माउंट आबू पश्चिमी भारत के अरावली रेंज के सिरोही जिले में गुजरात बॉर्डर के पास का एक पहाड़ी नगर है । यह पहाड़ 9 किमी चौड़ी 22 किमी लंबी एक चट्टानी पत्थर बनाता है। यहाँ पर सबसे ऊँची चोटी समुद्र तल से 1,722 मीटर (5,650 फीट) ऊपर जिसका नाम गुरु शिखर है। इसे ‘रेगिस्तान में एक नखलिस्तान’ भी कहा जाता है । यह शहर राजधानी नई दिल्ली से 664 कि॰मी॰ दूर है ।
घूमने के स्थान [Mount Abu Tourist Places in Hindi]:
5. बीकानेर
यह राजस्थान के उत्तर पश्चिम में एक सुन्दर शहर है । यह राज्य की राजधानी जयपुर से 330 किलोमीटर (205 मील) स्थित है । इस शहर की स्थापना राव बीका ने 1488 ईस्वी में की थी और अपने छोटे मूल से यह राजस्थान के चौथे सबसे बड़े शहर के रूप में देखा गया है। यह शहर राजधानी नई दिल्ली से 496 कि॰मी॰ दूर है ।
घूमने के स्थान [Bikaner Tourist Places in Hindi]:
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…