Image Source: Onmanorama
Top 5 Sea Forts In India In Hindi: हमारे देश के अंदर सदियों पुराने कई ऐसे आलिशान किले मौजूद हैं जिनकी सुंदरता का कोई मोल नहीं है। क्या आपने कभी भी ऐसे किलों का दीदार किया है जो समुद्र के किनारे स्थित हों ? आपको बता दें की हमारे देश के अंदर ऐसे कई किले मौजूद हैं जो समुद्र के किनारे मौजूद हैं, सनराइज़ और सनसेट के समय इन समुद्र की लहरों की आवाज पर्यटकों के मन में रोमांच पैदा कर देती है। आज के इस लेख में हम आपको हमारे देश में स्थित कुछ ऐसे ही खूबसूरत समुद्री किलों के बारे में बताएंगे।
गुजरात के पास स्थित दीव, अरब सागर के खूबसूरत नज़ारों के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। दीव फोर्ट से समुद्र का दीदार करना काफी अच्छा एक्सपीरियंस हो सकता है। दीव का यह ऐतिहासिक किला अपनी पुर्तग़ाली शैली के लिए जाना जाता है, इस किले के अंदर बहुत से द्वार और खिड़कियाँ मौजूद हैं मगर इस किले की एक खिड़की अरब सागर की तरफ खुलती है और यहाँ से समुद्र का दिलकश नजारा देखने को मिलता है।
महाराष्ट्र स्थित सुवर्ण दुर्ग फोर्ट को इतिहास में स्वर्ण किले के नाम से भी जाना जाता था। मराठा साम्राज्य के गौरव का प्रतीक इस किले का निर्माण समुद्री आक्रमणकारियों और लुटेरों से बचने के लिए किया गया था। अरब सागर के किनारे स्थित इस किले में जहां एक ओर समुद्री नज़ारे देखने को मिलते हैं तो वहीं तीन ओर से यह किला जंगलों से घिरा हुआ है। बरसात के समय सैलानी यहां पिकनिक का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं।
गोवा की समुद्री सीमाएं पूरे विश्व में अपनी ख़ूबसूरती के लिए मशहूर हैं, गोवा में अरब सागर के किनारे बना हुआ अगुआड़ा फोर्ट अपनी पुर्तगाली वास्तुकला के लिए विश्व भर में प्रसिद्द है। अगुआड़ा फोर्ट से आप सन सेट के समय समुद्री लहरों को देखने का लुफ्त उठा सकते हैं।
केरल के बेकल फोर्ट से आप अरब सागर और हिंद महासागर की लहरों का मनमोहक दृश्य देख सकते हैं। इस किले की एक खूबसूरत बात यह है कि आप किले की चोंटी में खड़े होकर न सिर्फ दूर से आती हुई समुद्री लहरों को निहार सकते हैं, अपितु आप यहाँ से केरल के हर एक कोने को आसानी से देख सकते हैं।
महाराष्ट्र के गिरये तट पर स्थित विजय दुर्ग फोर्ट की गिनती देश के सबसे पुराने किलों में की जाती है। इस किले के एक और अरब सागर तो दूसरी ओर घना जंगल है। ऐसे में नेचर लवर्स को यह किला अपनी ओर खूब आकर्षित करता है। विजय दुर्ग फोर्ट महाराष्ट्र के फेमस टूरिस्ट्स स्पॉट्स में गिना जाता है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…