ट्रेवल

क्यों कहते हैं उदयपुर को झीलों का शहर? जानिए यहां की 10 बेमिसाल घूमन की जगह

Udaipur me Ghumne ki Jagah: भारत में वैसे तो बहुत सारी जगहें घूमने की हैं लेकिन अगर आप राजस्थान आएं तो एक बार उदयपुर जरूर घूमें। यहां के टूरिस्ट प्लेज बेहद खूबसूरत हैं अगर आप यहां घूमे बिना चले गए तो आपको यहां ना आ पाने का खेद रहेगा। उदयपुर की वादियां आपके मन को प्रसन्न बना सकती हैं। Udaipur में घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं जिनमें ज्यादातर झीले हैं और यहां पर अत्यधिक झीलें होने के कारण ही इसे ‘झीलों का शहर’ भी कहते हैं। Udaipur me ghumne ki jagah में आपको 10 जगहों के बारे में जानकारी मिलेगी।

उदयपुर (Udaipur) में घूमने की बेमिसाल जगहें

राजस्थान के प्रमुख पर्यटकों में उदयपुर का नाम भी शामिल है। उदयपुर को राजस्थान का मुकुट भी कहते हैं और यहां पर चारों ओर सुंदर अरावली पहाड़ियां नजर आती हैं। ये शहर बहुत ही खूबसूरत है और यहां की प्राकृतिक सौंदर्य, ममदिरों और लुभावनी वास्तुकला आपका मन मोह सकती हैं। उदयपुर की घाटियां और झील तो आपको यहां से जाने ही नहीं देंगे। इस शहर में लेक पैलेस होटल भी आपके आकर्षण के लिए काफी है।

बागोर की हवेली (Bagore Ki Haveli)

tourmyindia

उदयपुर में अगर सबसे ज्यादा देखने लायक चीज है तो वो बागोर की हवेली है जो 18वीं शताब्दी में मेवाड़ के शाही दरबार में मुख्यमंत्री अमीर चंद बड़वा ने बनवाया था। इसके बाद ये हवेली साल 1878 में बागोर के महाराणा शक्ति सिंह का निवास स्थान बन गया था और इस वजह से इसे बागोर की हवेली कहते हैं। यहां पर संग्रहालय बन गया है जो मेवाड़ की संस्कृति को प्रस्तुत करता है। इस विशाल संरचना में 100 से ज्यादा कमरे हैं और ये अपनी वास्तुकला की अनूठी शैली के लिए जाना जाता है।

सहेलियों की बारी (Saheliyon Ki Bari)

connectudaipur

राजा संग्राम सिंह ने अपनी रानी और उनकी सहेलियों के लिए सहेलियों की बारी का निर्माण करवाया था। राजा ने खुद इस बगीचे को डिजाइन किया था और इसे आरामदायक बनाने के लिए खुद खड़े होकर सबको काम बताया। ऐसा बताया जाता है कि यहां रानी की 48 सहेलियां आया करती थीं और खेलने के बाद आराम भी करती थीं। अब ये शहर का सबसे प्रसिद्ध बाग है जहां पर पर्यटक एक बार जरूर आना चाहते हैं।

लेक पैलेस (Taj Lake Palace)

travelweekly

उदयपुर आए और लेक पैलेस नहीं देखा तो आपका यहां आना बेकार है। यहां का प्रसिद्ध स्थल जो देश के अरबपतियों के लिए एक प्रसिद्ध विवाह स्थल भी है। इसका निर्माण महाराणा जगत सिंह ने साल 1746 में करवाया था और साल 1960 में इसको लग्जरी होटल बना दिया गया और अब ये ताज लग्जरी रिजॉर्ट के रूप में माना जाता है। यहां पर बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी होती है। इतना ही नहीं देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की संगीत सेरेमनी यहीं पर रखी थी जहां पर बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे आए थे।

गुलाब बाग (Gulab Bagh)

udaipurtourism

साल 1881 में महाराणा सज्जन सिंह ने गुलाब गार्डन की स्थापना की थी। ये पार्क बच्चों के लिए स्वर्ग जैसा है जहां पर बच्चों के मनोरंजन के लिए ट्वॉय, ट्रेन, झूले और छोटा सा चिड़ियाघर बनाया गया है। ट्वाॉय ट्रैन की सवारी का बच्चे खूब मजे उठाते हैं और यहां पर अक्सर छुट्टियों में भीड़ लगी रहती है। उदयपुर का ये गार्डन सच में देखने लायक है जहां पर पीले, काले, लाल, सफेद रंग के अलग-अलग गुलाब के पौधे हैं।

महाराणा प्रताप स्मारक (Maharana Pratap Smarak)

trawell

इतिहास के वीर योद्धा महाराणा प्रताप का स्मारक मोती मागरी में बना है और यहां ये काफी प्रचलित है। यह एक ऊंचे हरे भरे टिले पर स्थित है और इसपर पहुंचने के लिए सड़क और सीढि़यों का इस्तेमाल करते हैं। महाराणा प्रताप का यह स्मारक काफी सुंदर और आकर्षित है और ये उनके महान व्यक्तित्व का दर्शन कराता है।

फतेह सिगर झील (Fateh Sagar Lake)

pinterest

उदयपुर शहर के उत्तर-पश्चिम में स्थित फतेह सागर झील बहुत ही आकर्षण का केंद्र माना जाता है। ये झील उदयपुर की दूसरी सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है, जिसकी सुंदरता से पर्यटकों का मोहित होना बिल्कुल तय है। इस झील के पास का शांत वातावरण यात्रियों को एक अद्भुद शांति का एहसास कराता है। फतेह सागर झील एक वर्ग किलोमीटर के में फैली है जो तीन अलग-अलग द्वीपों में विभाजित होती है, इसका सबसे बड़ा द्वीप नेहरु पार्क कहलाता है। इस द्वीप पर एक रेस्तरां और बच्चों के लिए एक छोटा चिड़ियाघर भी बना है, जो एक पिकनिक स्पॉट के रूप में भी काफी प्रचलित है।

राज महल (City Palace)

udaipurtourism

पिछोला झील के किनारे पर सफेद संगमर से बना हुआ है और यहां पर महलप्राचीन स्थापत्य कला में रूचि रखने वालो के लिए बेहतरीन केंद्र है। यह महल राजस्थान के विशाल महलो में से एक माना जाता है। यहां पर सुबह नौ बजे से शाम को साढे चार बजे तक महल को देखने के लिए टिकट मिलता है और इसी समय आम लोगों के लिए महल खोला जाता है।

जगदीश मंदिर (Jagdish Temple)
astrolika

उदयपुर सिटी में साल 1651 में बना जगदीश टेंपल काफी प्रचलित है और यहां का आकर्षण आपको मोह सकता है। ये भगवान विष्णु के को समर्पित है और इस मंदिर को लक्ष्मी नारायण नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर में सुंदर नक्काशी, कई आकर्षक मूर्तियां स्थापित हैं और यहां का शांत माहौल आपको जरूर पसंद आएगा। जो भी इंसान एक बार इस मंदिर में आता वे यहां की सुंदरता, वास्तुकला और भव्यता को देखकर आकर्षित होए बिना नहीं जा पाता। अगर आप उदयपुर मंदिर की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो इस मंदिर आपको जरूर आना चाहिए।

शिल्पग्राम (Shilpgram)
udaipurtourism

शिल्प ग्राम एक कृतिम गांव हैं जो 70 एकड़ में फैला है। यहां आकर ऐसा लगता है कि हम किसी वास्तविक के गांव या हाट में आ गए हों। यहां की झोपड़ियां घास फूस के छप्पर और यहां चबूतरों को देखने का अलग ही मजा होता है। कृतत्रिम गांव उदयपुर के दर्शनीय स्थलों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और यहां पर आपको गांवों की कृत्रिम रूपरेखा देखने को मिल सकती है।

मोती मगरी (Moti Magri)
tripnetra

मोती मगरी फतेह सागर झील की अनदेखी एक पहाड़ी की चोटी पर है और इसका निर्माण महाराणा प्रताप और उनके प्रिय घोड़े चेतक की स्मृति में एक श्रद्धांजलि द्वारा कराया गया था। यहां पर आप कई आकर्षक दृश्यों को देखकर थम से जाएंगे और अगर आप महाराणा प्रताप से जुड़ी घटनाओं की आश्चर्यजनक विरासत को जानना चाहते हैं तो मोती मगरी एक बार जरूर घूमने जाएं। उदयपुर में मोती मगरी फतेह देखने लायक जगह है।

Facebook Comments
Sneha Dubey

Share
Published by
Sneha Dubey
Tags: Udaipur

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

1 week ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

1 week ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

2 weeks ago

दिलजीत दोसांझ को फैन के साथ किया गया फ्रॉड, सिंगर के इस कदम ने जीता सबका दिल

Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…

3 weeks ago

आखिर क्या है वायु कोण दोष? जानिए ये कैसे होता है और इसके प्रभाव क्या हैं?

Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…

4 weeks ago