Image Source: opindia.com
6-year-Old Girl’s Adorable Video: कोरोना महामारी की वजह से लंबे अरसे से स्कूल-कॉलेजों के बंद होने की वजह से बच्चों को अब ऑनलाइन क्लासेज के जरिए ही पढ़ाई करनी पड़ रही है। फिर भी ऑनलाइन क्लासेज के कारण भी बच्चों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी तरह की एक परेशानी को एक 6 साल की बच्ची ने सोशल मीडिया में उठाया है, जो कि इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बच्ची का वीडियो इतना वायरल हो गया है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इसका संज्ञान ले लिया है और इस पर उन्होंने एक खास कदम भी उठाया है। इस बच्ची की शिकायत होमवर्क को लेकर है। साथ ही लंबे चलने वाली क्लासेज को लेकर भी यह बच्ची बहुत ही परेशान है।
बच्ची का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उसे यह कहते हुए सुना जा रहा है कि सुबह 10 बजे उसकी ऑनलाइन क्लास शुरू हो जाती है और यह दोपहर 2 बजे तक जारी रहती है। इस क्लास में मैथ्स से लेकर इंग्लिश, ईवीएस और उर्दू की पढ़ाई उसे करनी पड़ती है। साथ ही यह बच्ची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह अनुरोध भी कर रही है कि बच्चों को आखिर इतना काम क्यों करना पड़ रहा है। लाखों लोग अब तक इस वीडियो को ट्विटर पर देख चुके हैं।
मनोज सिन्हा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे एक मनमोहक शिकायत बताया है और ट्विटर पर यह लिखा है कि स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के अंदर स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ घटाने के लिए कारगर नीति बनाने का निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने यह भी लिखा है कि मासूमियत बच्चों को भगवान से मिला एक उपहार है और यह आनंद से भरा व जीवंत होना चाहिए।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…