Beluga Whale Welcomes Little Boy At Aquarium: ताइवान(Taiwan) के चिड़ियाघर का लुत्फ उठाने गया एक छोटा बच्चा, कुछ दिलचस्प जलीय जीवों की झलक पाने के लिए वहां के मछलीघर की ओर गया। तभी एक शैतान बेलुगा व्हेल बच्चे के पास आई और बच्चे के साथ कुछ ऐसा किया कि वह डर के मारे वहां से भाग निकला। इस पूरे वाक्या का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
दरअसल, वह छोटा बच्चा कांच के डिस्प्ले के सामने एक ढलान पर बैठा था कि तभी कांच के दूसरी ओर से गुजरती एक बेलुगा व्हेल अचानक से बच्चे की ओर मुड़ी और उसे अचंभित कर दिया। पहली बार में तो व्हेल बच्चे के पास आई और मुंह खोल दिया, जिसपर बच्चा भी जोर से हंस दिया। लेकिन व्हेल वहां से जाते हुए अचानक घूमकर फिर से मुंह खोलकर बच्चे की ओर तेजी से बढ़ी और इस बार बच्चा घबरा गया, जिसे देखकर वहां खड़े सभी लोग हंस पड़े।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी बेलुगा व्हेल का वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल हुआ हो। पिछले साल पेंगुइन शिकागो एक्वेरियम में बेलुगा व्हेल को देखने गई थीं। तब भी व्हेल ने मजेदार रिएक्शन दिया था। यह वीडियो ट्विटर भी खूब वायरल हुआ था।
यह भी पढ़े
मालूम हो कि बेलुगा व्हेल काफी बुद्धिमान व प्रतिभाशाली होती हैं। ये सफेद रंग की होती हैं और पीछे की ओर तैरने में निपूर्ण होती हैं।(Beluga Whale Welcomes Little Boy At Aquarium) विश्व वन्यजीव कोष के अनुसार, इन्हें सबसे अधिक मुखर व्हेल प्रजातियों में से एक के रूप में जाना जाता है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…