Bengaluru Couple Finds Cobra in Amazon Package: बेंगलुरु में रहने वाले एक कपल ने ई-कार्ट कंपनी Amazon से कुछ समान ऑनलाइन ऑर्डर किया था। लेकिन जब कंपनी की तरफ से ऑर्डर डिलीवरी हुआ तो पैकेट को खोलने के बाद कपल के होश उड़ गए। दरअसल उस पैकेट में कोई समान नहीं बल्कि जहरीला कोबरा सांप था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी अब इंटरनेट पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है और उस वीडियो में पैकेट से साँप को निकलते हुए भी देखा जा रहा है।
दरअसल बात यह है कि, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रहने वाले इस कपल ने Amazon पर एक्सबॉक्स कंट्रोलर(Bengaluru couple finds cobra in Amazon package) का ऑर्डर दिया था। लेकिन जब कंपनी से प्रोडक्ट की डिलीवरी हुई तो उसमें जिंदा सांप था। यह सांप पैकेजिंग टेप से चिपका हुआ था और इसी वजह से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है।
हालांकि जब कपल ने कंपनी को इस पूरे घटनाक्रम के बारे में सूचित किया तो कंपनी ने रिफ़ंड कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी यह सवाल उठता है कि, आखिरकार पैकेट के अंदर जहरीला सांप आया कैसे?
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…