Chimpanzee Hugs Woman After Being Rescued Old Video Goes Viral: पिछले 2 दिनों से आईएफएस अधिकारी सुधा रमन के द्वारा ट्वीट किया गया चिंपैंजी का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो काफी पुराना है। सूत्रों के अनुसार, इस वीडियो को पहली बार सन 2014 में शेयर किया गया था, लेकिन सुधा की ट्वीट एक बाद यह फिर से सुर्खियों में आ गया है। इस वीडियो को अब तक 5 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इस पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं।
सुधा रमन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “प्यार की कोई सीमा नहीं होती। इस चिंपैंजी का बिना किसी शर्त के उन लोगों के प्रति प्यार देखिए जिन्होंने उसे बचाया और उसे जंगल में वापस लाने में मदद की। जाने से पहले, उसने कितने प्यार से रेस्क्यू टीम और डॉ जेन गुडाल का आभार व्यक्त किया”।
सुधा द्वारा ट्वीट की गई इस वीडियो में जेन गुडॉल और उनकी रेस्क्यू टीम ने जंगल में जाकर जैसे ही चिंपैंजी को पिंजरा खोलकर बाहर निकाला, वह जंगल में जाने से पहले टीम के सदस्यों से मिलने मुड़कर वापस आया। सबसे पहले एक महिला सदस्य ने चिंपैंजी को गले लगाया, लेकिन उसके बाद वह जेन के पास चला गया और उन्हें काफी देर तक गले लगा कर रखा। यह लम्हा प्राइमेटोलॉजिस्ट के लिए काफी इमोशनल करने वाला था।
बता दें कि चिंपैंजी को एक अलग द्वीप जंगल में लाकर छोड़ा गया है, जहां उसे शिकारियों से कोई खतरा नहीं और वे यहां प्रकृति के बीच सुरक्षित व आराम से रह सकता है।
माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…