ज़रा हटके

सुहागरात मना कर किया 20 लड़कियों का कत्ल, रोंगटे खड़े कर देगी इस साइनाइड किलर की कहानी

कई सीरियल किलर्स की कहानी अब तक आप सुन चुके होंगे, मगर अपने देश में एक ऐसा भी सीरियल किलर हुआ, जिसने दरिंदगी की इंतहां ही कर दी थी। इसके कारनामे ही कुछ ऐसे थे कि यदि इसे अब तक का सबसे खतरनाक सीरियल किलर अपने देश में कहा जाए तो गलत नहीं होगा। यह मशहूर हुआ था साइनाइड किलर या साइनाइड मोहन के नाम से। यहां हम आपको इसी सीरियल किलर और उसकी काली करतूतों से अवगत करा रहे हैं।

कर्नाटक की घटना

Deccanchronicle

यह वाकया है कर्नाटक का वर्ष 2009 का, जहां अनिता नाम की एक लड़की को एक लड़के से प्यार होने पर उससे अगले दिन शादी करने का वादा मिलने पर वह अपना घर-बाड़ छोड़कर चली जाती है उस लड़के के पास और मंदिर में अगले दिन शादी से पहले एक रात गुजार लेते हैं लॉज में जहां दोनों के बीच जिस्मानी संबंध भी बन जाते हैं। अनिता अगले दिन दुल्हन के कपड़े पहनकर हसन के बस स्टैंड पर प्रतीक्षा कर रहे उसी लड़के के पास पहुंच जाती है, जहां वह लड़का उसे एक टैबलेट गर्भनिरोधक गोली बताकर देता है और समझा-बुझाकर इसे टॉयलेट में जाकर खाने को कहता है, क्योंकि उसके अनुसार इसे खाने से चक्कर भी आते हैं। अनिता वही करती है। टॉयलेट में जाकर गोली खाने के साथ ही उसकी मौत हो जाती है। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस अनिता की लाश को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजती है, जबकि लड़का गायब हो जाता है और पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगती कि उसके साथ कोई था भी। सवाल यह उठता है कि आखिर अनिता की मौत हुई कैसे और उसके साथ वाला लड़का था कौन? इस घटना के तार जुटते हैं वर्ष 2003 से, जब इसकी शुरुआत हुई थी।

इसके बाद जागी पुलिस

वर्ष 2003 से 2009 तक दक्षिण कर्नाटक के अलग-अलग शहरों से टॉयलेट से ही पुलिस को 20-32 साल की उम्र की 20 महिलाओं की लाश दुल्हन की ड्रेस में मिली, मगर पुलिस मामले की तह तक पहुंचने में इसलिए नाकाम रही कि पुलिस के बीच आपसी तालमेल का अभाव था। आखिरकार अनिता की मौत के बाद जब गांव वालों ने मामले को साम्प्रदायिक रंग देते हुए एक मुस्लिम लड़के द्वारा अनिता को भगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने को जलाने की धमकी दी, तब पुलिस ने पहली बार मामले की गंभीरता को भांपते हुए एक महीने के अंदर जांच पूरी कर दोषी को पकड़ने का वादा किया। अनिता का फोन रिकॉर्ड खंगालने पर पुलिस को यह नंबर कावेरी नामक महिला के नाम पर पंजीकृत मिला।

जोड़ी गईं कड़ियां

Newsable.Asianetnews

कावेरी के घर पहुंचने पर वह महीनों से गायब मिली और उसका फोन रिकॉर्ड खंगालने पर पुष्पा का नंबर मिला। फिर पुष्पा भी वैसे ही गायब मिली। इसके बाद पुलिस कड़ियों को जोड़ते हुए मंगलौर के एक गांव पहुंच गई, जहां इसी तरह से एक गायब हुई लड़की का नंबर चालू मिला और पता चला कि धनुष नाम का एक लड़का इसे चला रहा है। धनुष से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उसे यह फोन उसके चाचा प्रोफेसर मोहन कुमार ने दिया है। मोहन को हिरासत में लेने के बाद सख्ती से पूछताछ में उसने 32 महिलाओं को मारने की बात कबूली, जिसे जानने के बाद तो पुलिस के पैरों तले जमीन ही खिसक गई।

खुद लड़ा अपना केस

बाद में इसने बयान बदलते हुए कहा कि गरीब लड़कियों से वह बिना दहेज लिए शादी करने की बात कहकर उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाकर घर से भगाकर एक रात उनसे शारीरिक संबंध बनाकर अगले दिन मंदिर में शादी करने के वादे से पहले साइनाइड की गोली गर्भनिरोधक गोली कहकर खिला देता था और उनकी ज्वेलरी आदि लेकर फरार हो जाता था। पेशे से सरकारी शिक्षक रह चुके मोहन ने एक ज्वेलरी दुकान में काम करके काम के बहाने साइनाइड खरीद कर रख लिया था। मोहन लड़कियों को अलग-अलग नाम, उन्हीं की जाति का खुद को बताकर और सरकारी नौकरी में होने की बात कहकर अपने जाल में फंसाता था। मंगलौर की फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने 2013 में उसे 20 महिलाओं की हत्या का दोषी मानते हुए फांसी की सजा मुकर्रर की थी और अपने केस को मोहन ने खुद ही लड़ा था।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

2 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

3 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

5 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago