Image Source: Hindustantimes
Delhi Teacher Matches Thumkas With Student In Class: कहते हैं स्कूल में जो टीचर सिखाते हैं बच्चे वैस ही बन जाते हैं लेकिन टीचर भी इंसान होते हैं और उनके भी कुछ सपने होते हैं ये लोग भूल जाते हैं. किताबें पढ़ाने वाली टीचर ने अपनी छात्रो को डांस स्टेप सिखाए तो पूरी क्लास ने तालियां बजा दी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और बच्चे के साथ टीचर के ठुमकों का हर कोई दीवाना हो रहा है. अब ये वीडियो कहां का है और इसे किसने सोशल मीडिया पर शेयर किया है चलिए आपको बताते हैं.
दिल्ली के एक स्कूल में मनु गुलाटी नाम की नाम की इंग्लिश की टीचर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा, ‘स्टूडेंट्स छात्र टीचर बनना पसंद करते हैं. उन्हें रोल रिवर्सल पसंद है. मैम आप भी करो, मैं सिखाऊंगी. इंग्लिश भाषा की टीचर हरियाणवी गाना फॉलो की, हमारे स्कूल के दिन के अंत की एक झलक.‘ 25 अप्रैल, 2022 को शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं और जमकर टीचर-छात्राओं की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी बच्ची डांस कर रही है और उसी दौरान बच्चियां कहती हैं मैम आप भी करो और इतना बच्चों के कहते ही मनु गुलाटी डांस करने लगती हैं. वे बच्ची को स्टेप्स सिखाने लगती हैं. टीचर को डांस करता देख बच्चे भी खुश हो जाते हैं.
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…